टाइट सूट पहन Muskan Baby ने स्टेज पर झुक कर किए ऐसे इशारे, फैंस की बढ़ी हार्ट बीट
हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी का हॉट डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें डांसर तंग सूट पहनकर डांस करती नजर आ रही है। मुस्कान स्टेज पर झुक कर फैंस की ओर इशारे करती नजर आ रही है। देखें डांस वीडियो-

HR Breaking News (ब्यूरो)। डांसर सपना चौधरी अपनी हर एक तस्वीर से फैंस के दिल पर छाई रहती हैं. कैमरे पर जब वह अपनी अदाएं दिखने आती हैं तो जवान से लेकर बूढ़ा हर कोई सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का दीवाना हो जाता है. लेकिन इस बीच हरियाणा की एक और डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) इन दिनों अपने गर्दा उड़ाते डांस की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होती जा रही हैं।
मुस्कान बेबी के हॉट डांस ने लगाई आग
ये भी देखें : Chanakya Ki Niti : रात को पति मांगे ये चीज तो पत्नी को झट से कर देनी चाहिए हां
हरियाणवी डांसर मुस्कान की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. मुस्कान बेबी के इंस्टाग्राम पर 25 हजार फॉलोअर है. फिल्मी गानों पर उनके डांस वीडियो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में आते ही छा जाते हैं. इस वीडियो में मुस्कान बेबी की बेबाकी और खूबसूरती देखते ही बन रही है. मुस्कान का किलर अंदाज देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।
डांसर के कातिलाना ठुमकों ने फैंस को बनाया दीवाना
मुस्कान बेबी का अंदाज निराला है. हर आउटफिट में वो बोल्ड लगती हैं, लेकिन फैंस उन्हें सलवार सूट में देख क्रेजी हो जाते हैं. उनकी अदा पर लोग अपनी जान छिड़कने को तैयार रहते हैं. मुस्कान बेबी के हर स्टेज शो पर बहुत ज्यादा भीड़ लगती है, जिन्हें संभालना कई बार मुश्किल सा हो जाता है।
डांस देख फैंस की बढ़ी हार्ट बीट
ये भी देखें : भाभी देवर लव: 26 साल की भाभी 22 साल के देवर से कर बैठी इश्क, प्यार का अंजाम जानकार कांप जाएगी रूह
उनका एक ऐसा ही वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो 28 जून का है. मुस्कान बेबी राजस्थान में अलवर जिले स्थित चैनपुरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए गई थीं. इस दौरान जब उन्होंने 'लैला ओ लैला' गाने पर डांस किया तो दर्शक बेकाबू हो गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुस्कान हरे रंग का बेहद तंग सूट पहने हुई हैं. इस दौरान जब वे डांस करते-करते स्टेज पर झुकती हैं तो फैंस की हार्ट बीट बढ़ जाती है. परफॉर्म करते समय उन्होंने क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर फैंस को अपना दीवाना बना लिया।