home page

Amarpali Dubey Dance : आम्रपाली ने फिगर फ्लांट कर लगाए ठुमके, फैंस बोले- दिलवा में होला गुदगुदी

amarpali dance Video : आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी झलक पाते ही फैंस आहें भरने लगते हैं। इनका एक गाना इस समय इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में आम्रपाली (amarpali hit dance) फिगर फ्लांट करते हुए जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। इसे देखकर फैंस को गुदगुदी सी होने लगी है।

 | 
Amarpali Dubey Dance : आम्रपाली ने फिगर फ्लांट कर लगाए ठुमके, फैंस बोले- दिलवा में होला गुदगुदी

HR Breaking News - (Bhojpuri Dance Video)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और निरहुआ (amarpali nirhua dance) की जोड़ी स्टार जोड़ी मानी जाती है। इन दोनों का कोई भी गाना, फिल्म या डांस वीडियो हो, फैंस देखे बिना नहीं रहते। आम्रपाली का कोई नया डांस वीडियो (amarpali dance video) आता है तो मिनटों में वायरल हो जाता है। फिलहाल वायरल हो रहे एक गाने में आम्रपाली निरहुआ संग ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।


लचकती कमरिया पर फिदा हो रहे फैंस-


आम्रपाली दुबे (amarpali new dance video) की मदहोश कर देनी वाली अदाएं देखकर फैंस पानी पानी हो जाते हैं। फैंस इनके डांस मूव्ज को देखकर चैन खो बैठते हैं। अपने डांस से फैंस की नींद उड़ा देने वाली आम्रपाली दुबे ने एक डांस वीडियो (amarpali old dance) में गदर डांस मूव्ज से फैंस  के दिलों में आग लगा दी है। फैंस इस डांस वीडियो को बार बार देख रहे हैं। गाने में इनकी लचकती कमर पर फैंस फिदा हो रहे हैं।

डांस व खूबसूरती से मिली बड़ी पहचान -


आम्रपाली दुबे अपने डांस (amarpali dubey dance video) के कारण तो फेमस हैं ही, इनकी खूबसूरती ने भी आम्रपाली को बड़ी पहचान दी है। हैवी फिगर को मटकाकर जब आम्रपाली ठुमके लगाती हैं तो हर कोई पानी पानी हो जाता है। भोजपुरी गाने 'दिलवा में होला गुदगुदी' (dil me hola gudgudi) में भी आम्रपाली का कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है।


इस गाने ने मचाई फैंस के बीच खलबली -


वैसे तो इस समय वायरल (amarpali viral dance video) हो रहा निरहुआ और आम्रपाली का गाना कई साल पुराना है लेकिन भोजपुरी गाने 'दिलवा में होला गुदगुदी' ने फैंस के दिलों में ताजगी भर दी है। इसका कारण है आम्रपाली के डांस मूव्ज। निरहुआ संग आम्रपाली (nirhua amarpali dance video) की जोड़ी को देखना फैंस भी बहुत पसंद करते हैं। भोजवुड में इस जोड़ी को स्टार जोड़ी कहा जाता है।

पीली और लाल स्कर्ट में लग रहीं बेहद हसीन-


आम्रपाली दुबे ने इस गाने (amarpali bhojpuri songs) में पीली और लाल स्कर्ट में निरहुआ के साथ गदर डांस कर गदर ढहा दिया है। वे इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। भोजपुरी फिल्म (bhojpuri film) 'सिपाही' का गाना 'दिलवा में होला गुदगुदी' इस समय फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। इस गाने (bhojpuri romantic gaane) को अब तक यूट्यूब पर 13 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग आम्रपाली दुबे के अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।