Amarpali Dubey Dance : आम्रपाली ने राते दिया बुताके पर हिलाया अंग अंग, दबादब वायरल हो रहा वीडियो
Bhojpuri Dance Video : भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का जलवा हर एक्ट्रेस से अलग है। इन्होंने हर स्टार एक्टर के साथ एक्टिंग व डांस करके अपना लोहा मनवाया है। आज आम्रपाली (Amarpali Dubey Dance video) की पहचान देश दुनिया के हर कोने में है। इनका एक गाना इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है।
HR Breaking News (amarpali dubey song)। भोजवुड की ब्यूटी क्ववीन आम्रपाली दुबे का नाम सुनते ही फैंस आहें भरने लगते हैं। जब यह किसी एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन होती हैं तो फैंस का दिल मचल जाता है। आम्रपाली का कोई न कोई डांस वीडियो वायरल (Amarpali Dubey viral Dance) होता ही रहता है। इस समय इनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है। इसमें ये पावर स्टार पवन सिंह (Amarpali pawan singh Dance ) के साथ जमकर ठुमके लगा रही हैं।
फिगर फ्लांट कर मारे ठुमके-
भोजवुड में 'राते दिया बुताके' (raate diya butaake) सबसे रोमांटिक गानों में से एक है। इस गाने पर आम्रपाली ने अंग अंग हिलाकर फैंस को पानी पानी कर दिया है। आम्रपाली (Amarpali Dance video) ने हैवी फिगर फ्लांट करते हुए जमकर ठुमके लगाए हैं। फैंस इनके डांस को देखकर फिदा हो रहे हैं।
पावर स्टार पवन सिंह दिखाया जलवा-
इस समय वायरल हो रहे 'राते दिया बुताके' गाने का डांस वीडियो (bhojpuri dance video) कहर ढहा रहा है। इसमें आम्रपाली ने भोजवुड के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ जलवा बिखेर है। दोनों ही अदाकारों ने रोमांटिक अंदाज पेश कर फैंस की नींद उड़ा दी है।
लचकती कमर ने उड़ाई फैंस की नींद-
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey ka Dance) का सुपरहिट गाना "राते दिया बुताके" इस समय फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। इस गाने की लोकप्रियता शुरू से ही बनी है। पर्दे पर यह जोड़ी हमेशा धमाल मचाती रहती है। हालांकि अब ये पर्दे पर एक साथ कम ही दिखाई देते हैं। आम्रपाली (Amarpali new Dance video) की लचकती कमर ने फैंस की नींद उड़ा दी है।
बार बार देखा जा रहा वीडियो -
वायरल हो रहे इस डांस वीडियो (Amarpali Dubey Dance) में फैंस की नजरे आम्रपाली के ठुमकों पर ठहर गई हैं। फैंस इस डांस वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। यूट्यूब पर इस गाने (bhojpuri gaane) को कई बार देखा जा चुका है। लाखों व्यूज बटोर चुका यह गाना धड़ाधड़ वायरल हो रहा है।
डांस व खूबसूरती की फैंस कर रहे तारीफ-
इस डांस वीडियो (Amarpali Dubey old Dance) को देखकर फैंस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती व डांस को देखकर फिदा हो रहे हैं। वे जमकर इनकी ब्यूटी व डांस की तारीफ कर रहे हैं। आम्रपाली दुबे की शानदार परफॉर्मेंस से हर कोई क्रेजी हो रहा है।
एक्टिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पछाड़ा-
आम्रपाली दुबे (bhojpuri actress amarpali dubey) एक्टिंग के मामले में भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों व गानों में काम कर चुकी आम्रपाली (Amarpali new Dance video) की लोकप्रियता आज इतनी है कि हर बड़ा स्टार इनके साथ फिल्म या गाने में काम करना चाहता है।
