Amrapali Dubey : आम्रपाली दुबे हैं सबसे महंगी भोजपुरी एक्ट्रेस, जानिये कितनी फीस करती हैं चार्ज
Amarpali Dubey : भोजपुरी फिल्म इंंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आज अपनी एक्टिंग और डांस के बलबूते पर दुनियाभर में पहचान बना चुकी हैं। इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। आम्रपाली दुबे ने निरहुआ हिंदुस्तानी, बॉर्डर , निरहुआ हिंदुस्तानी, निरहुआ चलल लंदन कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। और यह कई बड़े स्टार एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं। इसी के चलते ये सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। अगर कमाई की बात करें तो इस मामले में भी आम्रपाली दुबे किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। आज वह एक फिल्म के लिए लाखों में फीस चार्ज करती हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं -

HR Breaking News (ब्यूरो)। यूं तो भोजपुरी इंडस्ट्री में कई खूबसूरत एक्ट्रेस हैं लेकिन जब आम्रपाली दुबे का नाम फैंस की जुबां पर आता है तो उनके दिल मचल जाते हैं। भोजवुड में 2014 में 'निरहुआ हिंदुस्तानी' (Nirahua Hindustani Film) भोजपुरी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे आज स्टार एक्ट्रेस के रूप में पहचान कायम किए हुए है। इनकी कमाई की बात करें तो ये कई बड़ी हिरोइनों को इस मामले में पीछे छोड़ती हैं। बेहद खूबसूरत और पॉपुलर इस एक्ट्रेस की एक फिल्म की फीस (amrapali dubey film fee charge) ही आपको हैरान कर देगी। आइये आपको बताते हैं इनकी कुल नेटवर्थ कितनी है।
ये भी जानें - लोन की EMI नहीं चुकाने वालों के लिए बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला
आम्रपाली दुबे की पहली फिल्म ने मचा दिया था धमाल -
ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दबे बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। इनके पास कई लग्जरी कारें हैं और वह कई करोड़ की मालकिन (amarpali ki total networth) हैं। फिल्मी करियर में कदम रखने के चार साल बाद ही करोड़ों रुपये का आलीशान फ्लैट खरीदने वाली आम्रपाली एक्टिंग व सिंगिंग में हुनर दिखा चुकी हैं। आम्रपाली दुबे ने हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों व गानों (bhojpuri gaane) में काम किया है। आज वह इतनी हिट हैं कि हर स्टार उनके साथ फिल्में करना चाहता है। आम्रपाली व निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव (amarpali nirhua songs) की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इसी एक्टर के साथ आम्रपाली की पहली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' आई थी। जोकि भोजपुरी पर्दे पर हिट रही थी। इसी फिल़्म से आम्रपाली दुबे रातों-रात हिट हो गई।
एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करती हैं आम्रपाली दुबे
निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने भोजवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में व गाने दिए हैं। आज लोग इनके गानों के मुरीद हैं। अब आम्रपाली फिल्मों और गानों के अलावा विज्ञापनों से भी खूब कमाई (amarpali dubey ki kmayi kitni hai) करती हैं। 11 जनवरी 1987 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जन्मीं आम्रपाली दुबे की संपत्ति (amarplai dubey property) को लेकर दावा किया जा रहा है कि उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ (amarpali ki networth) रुपए या फिर इससे ज्यादा है और वह एक फिल्म के लिए 15 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
ये भी जानें - 8th Pay Commission pension : केंद्रीय कर्मचारियों के आठवें वेतन और पेंशन पर आया बड़ा अपडेट, 1 जनवरी से लागू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आम्रपाली दुबे एक शो के लिए 4-5 लाख रुपये लेती हैं। आम्रपाली की 'बॉर्डर' और 'शेर सिंह' फिल्में भी खूब हिट रही थीं। भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली दुबे अपने डांस (amarplai dance video), खूबसूरती, एक्टिंग व दिलकश अदाओं के कारण फेमस हैं। ग्लैमर के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं है। इसी वजह से वह आज फैंस की सबसे चेहती एक्ट्रेस हैं। जब भी ये किसी फिल्म या गाने में नजर आती हैं फैंस उसे रिलीज होने से पहले ही हिट मान लेते हैं।