home page

Bhojpuri Dance : जाड़े के जुगाड़ पर आम्रपाली ने निरहुआ से चिपककर किया डांस, फैंस भर रहे सिसकियां

Amarpali Dance Video : आम्रपाली दुबे भोजपुरी की उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिनकी झलक पाकर ही फैंस आहें भरने लगते हैं। बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ का एक गाना इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है। लोग इसमें आम्रपाली (amarpali hit dance) के ठुमकों को देखकर आहें भर रहे हैं। आम्रपाली ने इस गाने में निरहुआ के साथ चिपक-चिपककर डांस किया है, जिसे देख लोग दिल हार बैठे हैं व सिसकियां भरने पर मजबूर हो रहे हैं।

 | 
Bhojpuri Dance : जाड़े के जुगाड़ पर आम्रपाली ने निरहुआ से चिपककर किया डांस, फैंस भर रहे सिसकियां

HR Breaking News - (amarpali dubey dance)। आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने व फिल्में दी हैं। इन दोनों को स्क्रीन पर देखते ही लोग क्रेजी हो जाते हैं। वैसे तो हरदम इन दोनों को कोई न कोई गाना वायरल होता ही रहता है, लेकिन इस समय भोजपुरी के सबसे रोमांटिक गाने (bhojpuri old songs) ने लोगों को आहें भरने पर मजबूर किया हुआ है। इसमें आम्रपाली के लटके-झटके और अदाएं फैंस को मदहोश कर रही हैं।

इस गाने पर लचकाया हैवी फिगर-


शुरू से ही आम्रपाली दुबे और निरहुआ (amarpali nirhua dance) की जोड़ी को लोग भोजवुड में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। आम्रपाली के डांस व निरहुआ की एक्टिंग के अनेक लोग फैन हैं। इस समय इन दोनों का बेहद रोमांटिक गाना 'जाड़े के जुगाड़'  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस की नींद उड़ाकर रख दी है। कई साल पुराने इस गाने में आम्रपाली के डांस व खूबसूरती ने लोगों का चैन छीन लिया है। आम्रपाली इस गाने (bhojpuri gaane) में अपने हैवी फिगर की लचक से सबको दीवाना बना रही हैं।

लोग बार-बार देख रहे वीडियो-


आम्रपाली दुबे की खूबसूरती और लुक ने इस गाने में कहर ढहा दिया है। फैंस उनकी अदाओं पर फिदा हो रहे हैं। आम्रपाली (amarpali new dance video) के मटकते फिगर से लोगों की नजरें हटाए नहीं हट रही हैं। इस कारण फैंस इस डांस वीडियो (bhojpuri dance video) को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।

इस गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज हर किसी को पागल बना रहा है। लोग सिसकियां तक लेने पर मजबूर हो रहे हैं। अब तक 63 मिलियन व्यूज बटोर चुका यह गाना धड़ाधड़ वायरल हो रहा है। लोग कमेंट्स में आम्रपाली की ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।