Bhojpuri Dance : खेसारी लाल संग रोमांटिक हुई आम्रपाली दुबे, बोली 'करिहा कोठरिया में प्यार'

HR Breaking News - (Bhojpur Gaana) । आम्रपाली दुबे को भोजपुरी इंडस्टी में भोजपुरी क्वीन के नाम से जाना जाता है। इनकी कातिलाना स्माइल को देख फैंस फिदा हो जाते हैं। आम्रपाली दूबे अपने नए और पुराने गानों (Bhojpuri Hit Songs) से हमेशा धमाल मचाती नजर आती है। वहीं, खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडट्री के टॉप के एक्टर है। अब इन दिनों इन दोनों स्टार्स का एक गाना खूब देखा जा रहा है। इस वायरल हो रहे गाने में दोनों कलाकार की गजब की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
हेवी फिगर देख मदहोश हुए फैंस-
फैंस को आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी खूब पसंद आती है। फिल्मों और गानों में इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अब इस वायरल हो रहे गाने में आम्रपाली दूबे (Amrapali dubey Viral song) और खेसारी लाल यादव इस भोजपुरी गाने ‘करिहा कोठरिया में प्यार’ (Krhiya Kothariya me pyar) पर जमकर परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में आम्रपाली दूबे लाल और पीले कलर की साड़ी में कयामत लग रही है।
इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ वीडियो-
वैसे तो इन दोनों की जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा जगत में कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं। फैंस इस जोड़ी की फिल्मों और गानों (Amrapali dubey dance video) का ब्रसब्री से इंतजार करते हैं। अब इस वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस वायरल वीडियो आम्रपाली दूबे अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर छा गइ है। अब तक इस वीडियो पर 3.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इसका सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है।