home page

Bhojpuri Dance Video: आम्रपाली दुबे का मदमस्त डांस देख निरहुआ हुए आउट ऑफ कंट्रोल

Amarpali Dance Video : आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजवुड में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इन दोनों को जब भी फैंस किसी गाने या फिल्म में ऑनस्क्रीन देखते हैं तो क्रेजी हो उठते हैं। आम्रपाली दुबे (Amarpali dubey Dance)की एक अदा पर फैंस मदहोश हो जाते हैं। इन दोनों का एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दोनों की जोड़ी ने रोमांटिक अदाओं से फैंस को पानी कर दिया है।

 | 
Bhojpuri Dance Video: आम्रपाली दुबे का मदमस्त डांस देख निरहुआ हुए आउट ऑफ कंट्रोल

HR Breaking News : (bhojpuri old songs) भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का नाम सुनते ही लोगों के दिलों के तार बज उठते हैं। एक तो आम्रपाली दुबे सबसे हसीन एक्ट्रेस हैं और दूसरी उनकी डांसिंग स्टाइल फैंस के मन को मोह लेती है। ब्यूटी क्वीन के नाम से फेमस आम्रपाली दुबे के डांस मूव्ज हर किसी को नजरें रोकने पर मजबूर कर देते हैं।

आम्रपाली का कुछ ऐसा ही अंदाज एक वायरल गाने (Amarpali viral song) में देखने में को फैंस को मिल रहा है, जिसमें आम्रपाली फैंस पर अपनी खूबसूरती और अदाओं की बिजलियां गिरा रही हैं। इस गाने में निरहुआ के साथ लिपट लिपटकर किया गया आम्रपाली दुबे का डांस हर किसी को पानी-पानी कर रहा है।

लचकते फिगर से नहीं हट रहीं नजरें-


डांसिंग, एक्टिंग और सिंगिंग में आम्रपाली दुबे (Amarpali nirhua viral dance) का कोई जवाब नहीं है। वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी पहचान कायम कर चुकी हैं। भोजवुड को एक से बढ़कर एक गाना और फिल्में दे चुकीं आम्रपाली दुबे के डांस पर हर कोई दिल हार बैठता है। इस समय वायरल हो रहे गाने ' ले ले कोरा में बलमुआ' (le le kora me balmua) में आम्रपाली ने बेहद रोमांटिक अंदाज में निरहुआ  संग ठुमके लगाए हैं।

उनकी हर अदा पर फैंस दिल हार बैठे हैं। बार-बार नजरें आम्रपाली के लचकते फिगर पर ही जा टिकती हैं। साड़ी के लुक में वे बेहद हसीन लग रही हैं। इस गाने को लोग यू ट्यूब पर लाखों बार देख चुके हैं।

आम्रपाली की खूबसूरती देख उड़े फैंस के होश-


आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Amarpali nirhua dance video) के वैसे तो कई नए और पुराने गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन 'ले ले कोरा में बलमुआ' गाने में जो केमिस्ट्री दोनों के बीच है, वह फैंस को बहुत भा रही है। साड़ी पहनकर आम्रपाली अपने हेवी फिगर को जोर-जोर से लचका रही हैं और निरहुआ ने भी उनके साथ डांस कर हर सीन का एंटीमेट बना दिया है।

फैंस इस डांस वीडियो पर जमकर कमेंट करते हुए आम्रपाली दुबे (amarpali old dance video) की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस गाने की खुमारी हर किसी पर छाई हुई है। आम्रपाली के हर गाने का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।