Bhojpuri Song : 'चिकन बिरयानी' गाने पर आम्रपाली दुबे ने जबरदस्त डांस से फैंस को बनाया दीवाना

HR Breaking News : (Bhojpur Gaana)। भोजवुड में आम्रपाली के डांस और फिल्मों का खूब जलवा देखने को मिलता है। आम्रपाली दूबे की कातिलाना स्माइल और उनके लूक को देखकर फैंस फिदा हो जाते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे को भोजपुरी क्वीन के नाम से जाना जाती हैं। आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा जगत में कई हिट फिल्में और गानें दिए हैं और इनके फैंस आज भी आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Dancer Amrapali Dubey) के गानों और फिल्मों का बेकरारी से इंतजार करते हैं।
चिकन बिरयानी पर किया जोरदार डांस-
आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Dancer Amrapali Dubey) जब भी पर्दे पर आती है तो फैंस इनकी एक झलक को देखने के लिए बेकरार रहते हैं। पर्दे पर आम्रपाली दुबे की अदाओं को देखना काफी पसंद करते हैं। अब इन दिनों आम्रपाली दुबे का एक गाना खूब वायरल हो रहा है, जिसमे आम्रपाली दुबे मराठी लूक में इस भोजपुरी गाने 'चिकन बिरयानी' (Chicken Biryani Dance Video) पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी स्टार निरहुआ भी नजर आ रहे हैं।
मराठी लूक में क्यूट लग रही आम्रपाली-
आम्रपाली की पापुलैरिअी बेहद ज्यादा है। आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Viral Video) का ये वायरल गाना इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। इस वायरल वीडियो में आम्रपाली दुबे ने मराठी लूक लिया है और अपनी कजरारी आंखों और अपनी मदमस्त अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ की धमाकेदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। फैंसय को यह गाना खूब पसंद आ रहा है।