Bhojpuri Song : बारिश में भीगकर काजल राघवानी ने लगाए जोरदार ठुमके, फैंस ने भरी आहें
Kajal Raghwani Dance : काजल राघवानी को कौन नहीं जानता, आज वे भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट एक्ट्रेस बन चुकी हैं। दूसरी और खेसारी लाल यादव (kajal raghwani khesari dance) भोजवुड के स्टार एक्टर कहे जाते हैं। ऐसे में इन दोनों की जोड़ी जब पर्दे पर होती है तो लोग क्रेजी हो जाते हैं। इस समय इन दोनों का एक गाना इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है, जिसमें दोनों अदाकर प्यार की पींगें चढ़ा रहे हैं। काजल राघवानी बारिश में जोरदार ठुमके लगा रही हैं और फैंस पानी-पानी हो रहे हैं।

HR Breaking News : (bhojpuri Dance Video) अपनी एक अदा से लोगों को मदहोश कर देने वाली काजल राघवानी डांस के मामले में भी नंबर वन कही जाती हैं। खेसारी के साथ इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। छोटी सी उम्र में ही काजल राघवानी (kajal raghwani viral dance) ने भोजवुड में बड़ा नाम कमा लिया था। आज हर जगह उनके चर्चे हैं। इनके नए व पुराने गाने खूब देखे जाते हैं। जब राघवानी अपने फिगर को फ्लांट करते हुए हिचकोले मारती हैं तो लोगों के दिल मचल जाते हैं।
इस गाने पर दिखाया राघवानी ने जलवा -
भोजपुरी फिल्मों को रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है और इसमें हुस्न व डांस (bhojpuri romantic songs) का तड़का लगाने में राघवानी का कोई जवाब नहीं हैं। खेसारी लाल यादव के साथ इनकी केमिस्ट्री को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। 'छतरी जल्दी लगावा ना' गाने (bhojpuri old song) में राघवानी की अदाओं ने फैंस को इस गाने में दीवाना बना दिया है। इसमें वे बारिश में भीगकर गीली साड़ी में खूब ठुमके लगा रही हैं। फैंस इनके ठुमकों को देखकर खुद पानी-पानी हो रहे हैं।
साड़ी में गजब ढहा रही हैं काजल राघवानी-
वायरल हो रहा भोजपुरी फिल्म 'इंतकाम' का यह गाना 'छतरी जल्दी लगावा ना' (chatri lagawa na song) लोगों को खूब क्रेजी किए हुए है। फैंस इस गाने को बार-बार देखन पर मजबूर हो रहे हैं। साड़ी में उनका लुक शानदार लग रहा है। खेसारी लाल यादव ने भी उनके साथ ठुमके (kajal raghwani new dance video) लगाए हैं। फैंस काजल राघवानी की खूबसूरती को देखकर खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। ये गाना यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है और व्यूज का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।