एक तू और एक मैं पर Sapna Chaudhary ने काटा गदर, बूढ़ों में भी आया जोश
Sapna Chaudhary Viral Dance :सपना चौधरी के डांस का आज हर कोई दीवाना है देसी क्वीन के डांस मूव्स देख जवान क्या बूढ़ों में भी जोश आ जाता है। स्टेज पर सपना चौधरी का एनर्जेटिक डांस देखने लायक होता है। इसी वजह सपना के डांस वीडियो इंटरनेट पर आए दिन छाए रहते हैं। उनके हर ठुमके (Dance Video) और अदा से फैंस नजरें नहीं हटा पाते हैं।

HR Breaking News - (Sapna Chaudhary dance) हरियाणवी डांस की दुनिया में सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है। अपने डांस के दम पर उन्होंने देश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। जब वह स्टेज पर परफॉर्म करती है तो उन्हें देखने के लिए लाखों में लोग जुड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी की फैन-फॉलोइंग की लिस्ट काफी लंबी है। सपना के डांस वीडियो (sapna Ka dance) फैंस को खूब पसंद आते हैं। उनके हर एक वीडियो का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब हाल ही में देसी क्वीन का एक डांस वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है
हरियाणवी स्टेज डांसर (Haryanvi Dancer) से अपना सफर शुरू करने वाली सपना चौधरी आज बड़ा नाम बन चुकी है। सपना चौधरी ने टीवी पर रिएलिटी शो बिग बोस (Sapna Chaudhary in big boss) में भी अपनी छाप छोड़ी है। उनके गाने और डांस वीडियो को भी खूब पसंद किया जाता है। वहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी सपना चौधरी अपना लौहा मनवा चुकी है।
सपना ने हसीन आदओं से लूटी महफिल
सपना चौधरी ज्यादातर हरियाणवी गानों (haryanvi Song) पर डांस परफॉर्म करती नजर आती हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डांस वीडियो में भी सपना हरियाणी सॉन्ग एक मैं एक तू (Ek tu Ek main haryanvi Song) पर सॉलिड डांस करती देखी जा सकती हैं। स्टेज पर सपना चौधरी की बलखाली कमर को देख फैंस ने दातों तले उंगली दबा ली है। सपना की हसीन अदाएं देख लोग खुद को उनके साथ डांस करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
सपना के ठुमकों पर दिल हार बैठे फैंस -
सपना चौधरी ने अपनी जिंदगी में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है। फिर भी स्टेज परफॉर्मेंस करनी उन्होंने बंद (Sapna Chaudhary stage show) नहीं की। उनको उनके चाहने वाले स्टेज पर देखना पसंद करते हैं। सपना के फैंस उनके ठुमकों के दीवाने हैं।
जब सपना स्टेज पर आती हैं तो लोगों उन्हें देखने के लिए उतावले हो जाते हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dance) ने अपने धमाकेदार डांस से लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से उनके नए पुराने डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाते हैं।
सपना का डांस देख बेकाबू हुए लोग -
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सपना का कातिलाना डांस देख लोग बेकाबू हो रहे हैं। उनका हर ठुमका देखने के लिए लोग एक दूसरे के कंधों पर चढ़ गए। सपना का मदमस्त डांस देख लोग भी झुम रहे हैं। सपना के इस गदर डांस वाले वीडियो (viral Dance Video) को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। उनकी एक झलक देखने के लिए लोग बेकरार हैं। उनके हर मुव्स को लोग देखना चाहते हैं और उनके डांस से नजरें हटाएं से भी नहीं हट रही है।