home page

सामने आई विरूष्का की बेटी वामिका की पहली झलक, सोशल मीडिया से रखना चाहते है दूर…

HR BREAKING NEWS. इंडियन टेस्ट टीम के कैप्टन गुरुवार सुबह साथियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। रवानगी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है कोहली की बेटी वामिका की फोटो को, क्योंकि पहली बार उसका चेहरा दुनिया के सामने आया है। अब तक
 | 
सामने आई विरूष्का की बेटी वामिका की पहली झलक, सोशल मीडिया से रखना चाहते है दूर…

HR BREAKING NEWS. इंडियन टेस्ट टीम के कैप्टन गुरुवार सुबह साथियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। रवानगी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है कोहली की बेटी वामिका की फोटो को, क्योंकि पहली बार उसका चेहरा दुनिया के सामने आया है। अब तक कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटी का चेहरा सामने नहीं आने दिया था।

टीम की रवानगी के वक्त भी विरुष्का की कोशिश यही थी कि बेटी की तस्वीर कोई न ले। अनुष्का बेटी का चेहरा छिपाती रहीं और विराट रिक्वेस्ट करते रहे कि बेबी का फोटो मत लो, लेकिन इस बार पैपराजी कामयाब हो गए।

हर फोटो में बिटिया का चेहरा छिपाते रहे हैं विरुष्का
विराट और अनुष्का हमेशा ही अपनी बेटी का चेहरा छिपाते रहे हैं। 11 जनवरी को वामिका का पहला बर्थडे है, लेकिन अब तक उनकी कोई भी फोटो कहीं से भी कैप्चर नहीं की गई थी। विराट और अनुष्का की किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट या पब्लिक अपीयरेंस में भी वामिका का फेस सामने नहीं आ सका था।

वामिका को अब तक इसलिए सोशल मीडिया से रखा दूर
कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने लाइव सेशन में बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी को अभी तक सोशल मीडिया से दूर क्यों रखा है। विराट से पूछा गया कि वामिका की कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर क्यों नहीं की तो उन्होंने जवाब दिया था, “बतौर कपल हमने तय किया है कि हम अपनी बच्ची को तब तक एक्सपोज नहीं करेंगे, जब तक कि वह सोशल मीडिया और अपनी पसंद के बारे में जानने नहीं लगेगी।”

इसी दौरान जब एक फैन ने सोशल मीडिया पर वामिका के नाम का मतलब पूछा था तो उन्होंने कहा था, वामिका मां दुर्गा का ही दूसरा नाम है जो संस्कृत से लिया गया है।