home page

स्टेज पर Gori Nagori ने पार की सारी हदें, वीडियो वायरल

राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी(Gori Nagori dance) लाखों फैंस के दिलों पर राज करती है। हाल ही में गोरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोरी ग्रीन लहंगे में हुस्न से बिजलियां गिराती नजर आ रही है। गोरी का हॉट डांस देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। उनका दिलकश अंदाज में डांस देख फैंस नजरे नहीं हटा पा रहे हैं।  

 | 
स्टेज पर Gori Nagori ने पार की सारी हदें, वीडियो वायरल 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Haryanvi Hot Dance Video : राजस्थान के नागौर की रहने वाली गोरी नागोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। गोरी का जलवा राजस्थान में ही नहीं हरियाणा में भी है। हरियाणा में गोरी नागोरी 'शकीरा' नाम से फेमस है।

ये भी पढ़ें : पति की मौत के बाद बिजनेसमैन की बीवी को नौकर से हुआ प्यार, ऐसे शुरु हुई थी Love Story

जब वह अपनी कातिलाना अदाओं से स्टेज पर मूव्स दिखाती है तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। गोरी लेटकर डांस करती है तो फैंस स्टेज पर चढ़ने को उतावले हो जाते हैं। गोरी नागोरी के हॉट डांस की राजस्थान, हरियाणा में ही नहीं देश विदेश में चर्चा है। गोरी रानी की फैन फॉलोइंग इतनी है कि स्टेज शो पर लाखों की तादाद में लोग जुड़ जाते हैं।  

ग्रीन लहंगे में गोरी रानी का जलवा-

हाल ही में सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डांसर ‘दिल क्या करे साहिब’ (Dil Kya Kare Sahib) गाने पर डांस करती देखी जा सकती है। गोरी ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमें डांसर बला की खूबसूरत लग रही है। गोरी रानी का हॉट लुक देख फैंस नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं। फैंस उन्हें एकटक देखते ही जा रहे हैं। जब गोरी ने स्टेज पर डांस शुरू किया तो लोग बेकाबू हो गए। गोरी नागोरी का ऐसा हॉट डांस शायद ही किसी ने देखा होगा। 


गोरी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया कहर- 

ये भी पढ़ें : UP Highway : 6 लेन नहीं 4 लेन बनेगा यूपी के ये हाईवे

जिसके साथ उन्होंने दुपट्टा नहीं लिया और अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इस वीडियो को गोरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया था। इस वीडियो को लोगों ने बार-बार देखा है, इसी वजह से ये इंटरनेट पर वायरल हो गया है। अबतक इस डांस वीडियो पर 13,140 व्यू हा चुके हैं। गोरी रानी को फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो पर गोरी को खूब प्यार मिल रहा है।