home page

Gori Nagori Dance : स्टेज पर पेट के बल लेटी देसी शकीरा गोरी नागोरी, बैक पर हाथ रख लगाए हैवी ठुमके

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी को डांस की दुनिया में देसी शकीरा के नाम से जाना जाता है। वह स्टेज पर काफी दिलकश डांस करती हैं। इन दिनों गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें गोरी नागोरी ने बहुत ही हसीन ठुमके लगाए हैं और ताबड़तोड़ कमर हिलाते हुए माहौल बना दिया है। 

 | 
Gori Nagori Dance : स्टेज पर पेट के बल लेटी देसी शकीरा गोरी नागोरी, बैक पर हाथ रख लगाए हैवी ठुमके

HR Breaking News (Gori Nagori Dance) गोरी नागोरी के डांस का क्रेज फैंस के दिलों पर छाया हुआ है। उनके डांस का देसी ठुमका देखने के लिए लोग दूर दूर से पहुंचते हैं।

 

गोरी नागोरी देसी आउटफिट में विदेशी शकीरा से तेज कमर हिलाती हैं। उनके डांस का क्रेज तगड़ा है। लोग उनके डांस को देखकर सपना चौधरी से उनकी तुलना करते हैं। 

 

सोशल मीडिया पर भी छाया क्रेज
 

गोरी नागोरी के डांस (Gori Nagori Dance) का क्रेज सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। उनके डांस में काफी एनर्जी देखने को मिल रही है। गोरी नागोरी के डांस की एनर्जी देखकर लोगों ने साथ में झूमना शुरू कर दिया है। गोरी नागोरी ने स्टेज पर बहुत ही प्यारे ढंग से कमर मटकाई है। 


अदाएं देख बूढ़े भी भरने लगे आहें
 

गोरी नागोरी ने स्टेज पर इतना हसीन डांस किया है कि उनकी वन टू वन हिलती कमर को देखकर बूढ़ों ने भी आहें भरनी शुरू कर दी। फैंस उनके डांस को देखकर क्रेजी हो रहे हैं। मुस्कान बेबी हो या सपना चौधरी, गोरी नागोरी के डांस (Gori Nagori Dance) के आगे फेल दिख रही हैं। 


स्टेज पर पेट के बल लेटी गोरी नागोरी
 

गोरी नागोरी ने देसी सूट सलवार में पेट के बल लेटकर ऐसे झटके लगाए हैं कि माहौल रंगीन हो गया है। गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) ने अपनी हैवी बैक पर हाथ रखकर हैव्वी हैव्वी ठुमके लगाए हैं। गोरी नागोरी ने पीले कलर का कमीज व नीला सलवार पहना हुआ है। उनके डांस में बहुत प्यारे प्यारे इशारे देखने को मिले हैं।

 

लोग कर रहे तारीफ
 

लोगों ने गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) के डांस को देखकर उनकी जमकर तारीफ की है। फैंस लिख रहे हैं कि गोरी नागोरी के डांस के आगे सब फेल हैं। गोरी नागोरी के डांस को देखकर एक यूजर ने लिखा है कि बहुत अच्छा डांस किया तुमने गोरी नागोरी। एक यूजर ने लिखा है कि लड़की में गर्मी ज्यादा है।