home page

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने लेट लेटकर किया धुआंधार डांस, लोग बोले- नहीं देखी ऐसी एनर्जी

Gori Nagori Dance : देसी शकिरा गोरी नागोरी अपने डांस से लोगों को बेकाबू कर देती हैं। स्टेज पर ऐसे ऐसे इशारे गोरी नागोरी करती हैं लोग उनको देखकर पानी पानी हो जाते हैं। गोरी नागोरी शरीर के अंग अंग को हिलाकर लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं। ऐसा ही गोरी  नागोरी का एक डांस वीडियो आज के समय धूम मचा रहा है। 

 | 
Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने लेट लेटकर किया धुआंधार डांस, लोग बोले- नहीं देखी ऐसी एनर्जी

HR Breaking News (Gori Nagori Dance) गोरी नागोरी के डांस का जलवा रोजाना ही बढ़ता जा रहा है। स्टेज पर आते ही गोरी नागोरी ऐसे लटके झटके लगाती हैं कि लोग सपना चौधरी हो या फिर मुस्कान बेबी सबको भूल जाते हैं। गोरी नागोरी के डांस का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। बूढ़े भी उनके दीवाने नजर आते हैं। 

 

 

लोग बोलते हैं गोरी नागोरी को छोटी सपना 


गोरी नागोरी का डांस वैसे तो सपना चौधरी से काफी यूनिक है। सपना चौधरी के ज्यादातर डांस सूट में है, जबकि गोरी नागोरी कभी लहंगा चोली तो कभी टाइट फिटिंग के सलवार सूट में डांस करती हैं। फिर भी उनकी डांसिंग (Gori Nagori Dance) अदाओं को देखकर लोग उनको छोटी शकीरा और छोटी सपना बोलते हैं। 

 

 

टॉप डांसर बन गई गोरी नागोरी 


गोरी नागोरी अपने डांस की बदौलत आज के समय में टॉप स्टेज डांसर बन गई है। जब भी कहीं गोरी नागोरी का डांस होता है तो हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।

उनके डांस को देखने के लिए लोग कतारों में खड़े नजर आते हैं। गोरी नागोरी के डांस (Gori Nagori Dance) को देखकर लोग पैसों की भी खूब बारिश कर देते हैं। 


स्टेज पर लेट लेट कर किया धुआंधार डांस 


गोरी नागोरी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें गोरी नागौरी ने स्टेज पर लेट लेट कर धुआंधार डांस (Gori Nagori Dance) किया है। बदली बदली लागै गाने पर गोरी नागोरी ने ऐसे एनर्जेटिक स्टेप्स दिखाए हैं लोग कहने को मजबूर हो गए हैं कि ऐसे स्टेप्स पहले नहीं देखे। ना ही ऐसी एनर्जी पहले देखी है। 


बचपन से ही था डांसर बनने का सपना 


गोरी नागोरी का बचपन से ही डांसर (Gori Nagori Dance) बनने का सपना था, परंतु घर वालों को यह मंजूर नहीं था। घर वालों ने उनको खूब रोकने की कोशिश की, लेकिन गोरी नागोरी ने जब एक बार ठान लिया था तो यह करके दिखाना था और आज के समय में गोरी नागोरी टॉप डांसर बन चुकी हैं।