home page

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

Haryanvi Dance : गोरी नागोरी के मदमस्त डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाया रहता है। जब भी ये स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देख बेताब हो जाते हैं। गोरी नागोरी को हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री में शकीरा के नाम से जाना जाता है। जब भी ये स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देख बेताब हो जाते हैं।

 | 
Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल 

HR Breaking News (Gori Nagori Dance)। गोरी नागोरी के डांस मूव्स और कातिलाना एक्सप्रेशंस को देखकर फैंस बेताब हो जाते हैं। ये अक्सर अपने डांस की वजह से फैंस का दिल चुरा लेती हैं। इनके डांस को देखकर फैंस क्रेजी हो जाते हैं और इनकी जमकर तारीफ करते हैं। सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो (Gori Nagori Dance Video) अक्सर तेजी से वायरल होते दिख जाते हैं। इनके ठुमकों को देख फैंस के पसीने छूट जाते हैं। इनके डांस को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। 


डांस देख फैंस की बढ़ी दिल की धड़कनें-


गोरी के स्टेज (Gori Nagori Stage Dance) पर आते ही लोग दीवाने हो जाते हैं। इन दिनों गोरी नागोरी का एक धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है, जिसने हर किसी की धड़कनें बढ़ा दी हैं। फैंस गोरी नागोरी का नाम सुनते ही उत्साहित हो जाते हैं, ऐसे में उनका कोई प्रोग्राम हो और ऑडियंस न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता।


ब्राउन टाइट सूट में किया गदर डांस-


वायरल हो रहे इस डांस वीडियो (Gori Nagori Viral Dance Video) में गोरी नागोरी ब्राउन टाइट सूट में ‘बंदूक चलेगी’ गाने पर इतना जबरदस्त डांस कर रही हैं कि उसकी तारीफ करना मुश्किल है। उनके चार्म ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गोरी नागोरी के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर ऐसा कहर बरपाया हो।


पुराना डांस वीडियो हुआ वायरल-


इन दिनों गोरी नागोरी का जो डांस वीडियो (Gori Nagori Dance Video) वायरल हो रहा है वो काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी है जो इतने साल पहले थी। इस डांस वीडियो पर अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं।