Gori Nagori Dance : स्टेज पर लेटकर गोरी नागोरी ने किया डांस, फैंस बोले - मैडम जी कमाल का डांस
Gori Nagori New Dance : गोरी नागोरी अपने गदर डांस को लेकर दुनिया भर में सुर्खियों में बनी हुई है। गोरी नागोरी जब स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ डांस करती है तो लोग दीवाने हो जाते हैं। गोरी नागोरी का एक डांस छा गया है। इसमें गोरी नागोरी ने गदर डांस कर सभी के तोते उड़ा दिए हैं।

HR Breaking News (Gori Nagori New Dance) गोरी नागोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। गोरी नागोरी अपने यूनिक डांस को लेकर जानी जाती है। उनके डांस के लटके झटके बूढ़ों में भी जवानी का जोश भर देते हैं।
गोरी जब स्टेज पर नाचना शुरू करती है तो लोगों के दिल धक धक करने लगते हैं। इन दिनों गोरी नागोरी का एक बेहद हसीन डांस वीडियो सामने आया है। जिसे फैंस बार बार देख रहे हैं और तारीफ के पूल बांध रहे हैं।
लोगों में बढ़ती जा रही दीवानगी -
गोरी नागोरी के डांस (Gori Nagori New Dance) का क्रेजी बढ़ता ही जा रहा है। फैंस उनका डांस देख दीवाने हो जाते हैं। गोरी नागोरी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है।
गोरी नागोरी के डांस का जलवा इतना है कि लोग उनके डांस के दौरान खुद भी झूमने लगते हैं। गोरी नागोरी के डांस में अलग ही दीवानगी दिखती है।
टाइट फिटिंग के सूट में ला दिया तूफान
गोरी नागोरी टाइट फिटिंग के सूट में बहुत ही प्यारी लग रही है। फिटिंग के सूट में गोरी ने तगड़े ठुमके लगाए हैं। गोरी नागोरी ने चुन्नी उतार (Gori Nagori Dance) स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस दी है। उनका डांस देख लोग क्रेजी हो गए हैं।
स्टेज पर लेटकर गोरी ने दिखाई अदा -
गोरी नागोरी ने स्टेज पर अपने हैवी फिगर को इस तरीके से हिलाया है कि वहां का माहौल गर्मा गया है। उनका ऐसा डांस देख फैंस ने दांतों तले अंगुली दबा ली है। फैंस इन हसीन पलों की फोन में रिकॉर्ड कर रहे हैं ताकि वह बाद में इसका मजा ले सकें गोरी नागोरी की हसीन अदाओं ने बूढ़ों में जवानी सा जोश फूंक दिया है। बूढ़े अपनी छड़ी छोड़ नाचने लगे हैं। गोरी नागोरी का यह निराला डांस सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
कौन है देसी शकीरा -
गोरी नागोरी (Gori Nagori Ka Dance) राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली हैं। उनका असली नाम तस्लीमा बानो है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरी को बचपन से ही डांस का शौक है। आज उनको लोग देसी शकीरा के नाम से जानते हैं। उनके डांस की डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। फैंस को गोरी नागोरी का डांस खूब पसंद आता है।
जब भी कहीं स्टेज शो का जिक्र होता है तो लोग गोरी नागोरी के डांस की डिमांड करते हैं। गोरी नागोरी ने अपने यूनिक डांस के दम पर दुनिया भर में अलग पहचान बना ली है। इनके कई डांस तो इतने गजब होते हैं कि फैंस खुद बोलते हैं मैडम जी आपने तो सपना चौधरी (sapna Chaudhary Dance) को भी फेल कर दिया।