home page

Gori nagori dance : गोरी नागौरी ने सपना चौधरी को दी कड़ी टक्कर, लटके झटके देख लोग कर रहे तारीफ

Gori Nagori Dance : गोरी नागौरी के डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाया रहता है। जब भी ये स्टेज पर डांस क रनले के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देखकर बेताब हो जाते हैं। हर कोई सपना चौधरी के डांस की जमकर तारीफ करते हैं। इनके क्रेजी डांस को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। 

 | 
Gori nagori dance : गोरी नागौरी ने सपना चौधरी को दी कड़ी टक्कर, लटके झटके देख लोग कर रहे तारीफ

HR Breaking News - (Haryanvi Song) आज के समय में गोरी नागौरी  को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जब भी ये स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देखकर बेताब हो जाते हैं। इनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मौजूद है। गोरी नागोरी (Gori Nagori Viral Dance) अपने जोरदार ठुमके  से बवाल मचा देती है। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में गोरी नागोरी का अलग ही रूतबा है। इनके डांस को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं।


इस गाने पर फुर्तिले डांस से मचाया धमाल-


गोरी नागोरी अपने फुर्तिले डांस को लेकर खूब सुर्खियों में रहती है। गोरी नागोरी का बिजली जैसी फुर्ती का डांस फैंस के दिलों में करंट की तरह दौड़ता है। अब इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में भी गोरी नागोरी स्टेज पर इस हरियाणवी गाने 'सुरमा 2' (Surma 2 Dance Video) पर बेजोड़ डांस करती नजर आ रही है।  


देसी अंदाज में लगाए  जोरदार ठुमके-


गोरी नागोरी (Gori Nagori haryanvi dance) को लोग राजस्थान की शकीरा के नाम से भी जानते हैं। सपना चौधरी की तरह ही गोरी नागोरी भी अब बड़े-बड़े स्‍टेज शोज करती हैं। अब इस वायरल हो रहे डांस वीडियो का क्रेज फैंस में बढ़ता ही जा रहा है और इस देसी अंदाज में गोरी नागोरी के जबरदस्त ठुमके फैंस को कायल कर रहे हैं। 


घाघरा-चोली में लग रही हैं हसीन-


इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में काले रंग की चमकदार घाघरा-चोली में गोरी नागोरी (haryanvi Dancer Gori Nagori) के ठुमके फैंस को कायल कर रहे हैं। हालांकि अभी ये गाना ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन अभी तक इस गाने के डांस वीडियो पर 2 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।