Gori Nagori Dance : हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी ने उछल उछल कर लगाए ठुमके, लटके-झटकों पर फिदा हुई पब्लिक
Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी को डांस की दुनिया में शकीरा के नाम से जाना जाता है। गोरी नागोरी के डांसिंग स्टेप्स भी शकीरा की तरह ही हैं। गोरी नागोरी जब स्टेज पर आती हैं तो फैंस साथ में झूमने लगते हैं। उनके डांस का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें गोरी नागोरी ने सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है।

HR Breaking News (Gori Nagori Dance) गोरी नागोरी ने डांस करते हुए स्टेज पर घूम घूम कर ठुमके लगाए हैं। गोरी नागोरी के ठुमके देखकर बूढ़ों में भी जवानी का जोश आ गया है। गोरी नागोरी के डांस को देखकर लोग उनके दीवाने हो चले हैं। स्टेज पर गोरी नागोरी का हर स्टेप हिट जा रहा है।
लोगों ने की जमकर हूटिंग
गोरी नागोरी ने स्टेज पर डांस करना शुरू किया तो लोगों ने भी चिल्लाना शुरू कर दिया। भीड़ में कोई उनके डांस की तारीफ करता दिखा तो किसी ने सीटी बजाकर उनके डांस का आनंद लिया। बहुत सारे लोगों ने तो फोन में उनके वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं।
अदाएं सपना चौधरी पर पड़ रही भारी
गोरी नागोरी की अदाएं सपना चौधरी पर भी भारी पड़ रही हैं। गोरी नागोरी की अदाओं (Gori Nagori Dance) को देखकर लोग साथ में झूमने लगे हैं। गोरी नागोरी ने बहुत ही प्यारे डांस स्टेप्स किए हैं। गोरी नागोरी के डांस में अलग ही अदाएं दिखती हैं।
हरियाणवी गाने पर उछल उछल कर लगाए ठुमके
हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी ने उछल उछल कर ठुमके लगाए हैं। गोरी नागोरी के लटके-झटकों को देखकर पब्लिक फिदा हो गई है। गोरी नागोरी के डांसिंग स्टेप्स काफी यूनिक हैं। गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) ने ठुमका गाने पर डांस किया है और डांस करते करते स्टेज पर लेट गई।
फैंस कर रहे जमकर तारीफ
गोरी नागोरी के डांस को देखकर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं। गोरी नागोरी ने स्टेज पर डांस (Gori Nagori Dance) करते हुए बहुत ही प्यारी प्यारी अदाएं दिखाई हैं। गोरी नागोरी ने डांस करते हुए बूढ़ों की ओर इशारे कर उनको जवान कर दिया है।