Gori Nagori Dance : डांस के दौरान स्टेज पर ही लेट गई गोरी नागोरी, अदाओं से लूटी महफिल
Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी अपने गदर डांस के लिए जानी जाती हैं। उनके डांस में जो फुर्ती देखने को मिलती है वह शायद ही किसी डांसर के डांस में देखने को मिले। गोरी नागोरी एकदम से स्टेज पर स्टील खड़ी हो जाती हैं और फिर 440 वाट के बिजली के झटके की तरह टूट पड़ती हैं। उनके डांस का क्रेजदिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
HR Breaking News (Gori Nagori Dance) देसी शकीरा व छोटी सपना के नाम से मशहूर गोरी नागोरी अपने डांस से बड़ा नाम बन चुकी हैं। गोरी नागोरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
वह अपने डांस की बदौलत ही बिग बॉस तक भी गई। गोरी नागोरी के ताल्लुकात अब बॉलीवुड तक भी दिखने लगे हैं। परंतु गोरी नागोरी ने अपने स्टेज डांस को नहीं छोड़ा है और स्टेज पर एक से एक धुआंधार डांस कर लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं।
अदाएं देखकर दीवाने हो जाते हैं लोग
गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) ने स्टेज पर काफी दिलकश अदाएं दिखाई हैं। उनकी बेजोड़ एनर्जी के साथ बलखाती अदाएं लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। उनके डांस को देखकर लोग दीवाने हो गए हैं। गोरी नागौरी ने स्टेज पर झन्नाटेदार डांस किया है।
इंटरनेट पर मचा दिया बवाल
गोरी नागोरी ने स्टेज पर डांस करते हुए इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। उनके बवाल डांस को देखकर लोग भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गोरी नागोरी के सारे लटके झटके कमाल के हैं।
गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) ने लोगों की सांस रोक दी है। उन्होंने ऐसा डांस किया है कि लोग फोन निकाल कर वीडियो बनाने लगे हैं। बहुत सारे लोगों ने तो गोरी नागोरी पर नोटों की बारिश कर दी है।
नाचते-नाचते स्टेज पर लेट गईं गोरी नागोरी
गोरी नागोरी डांस (Gori Nagori Dance) करते हुए स्टेज पर ही पेट के बल लेट गई हैं। उन्होंने गजब का डांस किया है। गोरी नागोरी ने अपनी अदाओं से महफिल को लूट लिया है। गोरी नागोरी इंटरनेट पर भी काफी पॉप्युलर हो गई हैं। ठेके आली गली गाने पर गोरी नागोरी ने यह यूनिक डांस किया है।
बचपन से ही डांसर बनना चाहती थीं गोरी नागोरी
गोरी नागोरी को शकीरा की तरह एक डांसर बनने का शौक बचपन से ही था। परिवार ने रोका भी लेकिन गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) नहीं मानी और उन्होंने अपने दिल की करते हुए आज बड़ा नाम कमा लिया है। वैसे तो लोग उन्हें छोटी सपना कहते हैं। परंतु सपना चौधरी से काफी यूनीक स्टाइल में डांस करती है। कभी घाघरा चोली तो कभी टाइट सूट में लोगों की दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं।
