Gori Nagori Dance : लहंगा चोली में गोरी नगोरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, हसीन अदाओं से बनाया माहौल

HR Breaking News (Gori Nagori Dance) हरियाणवी डांस की इंडस्ट्री में गोरी नागोरी के नाम का डंका बजता है। जब कहीं भी लोगों को यह पता चलता है कि गोरी नागोरी का स्टेज शो है तो ऐसे में यह पक्का तय होता है कि इंटरटेनमेंट फूल होगा। उनका यूनिक डांस लोगों को बहुत पसंद आता है। जब स्टेज पर गोरी नागोरी एनर्जी के साथ डांस करना शुरू करती है तो लोग भी डांस करने पर मजबूर हो जाते हैं।
फिरकी की तरह हिलाई गोरी ने कमर -
गोरी नागोरी ने स्टेज पर फिरकी की तरह कमर को हिला दिया है। उनका यह अंदाज देख गोरी नागोरी दीवानी हो गई है। गोरी नागोरी स्टेज पर कभी खड़ी होकर लोगों की ओर प्यारे प्यारे इशारे कर रही हैं तो कभी स्टेज पर जोर जोर से ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। गोरी नागोरी ने अपने डांस (Gori Nagori Dance) में पूरी एनर्जी डाल दी है।
डांस देखने के लिए हजारों में पहुंचे लोग -
गोरी नागोरी ने स्टेज पर हर अंदाज में डांस दिखाया है। गोरी नागोरी ने लटकों झटकों से समा बांध दिया है। उनके डांस में काफी यूनिक अदाएं दिख रही हैं। लोग गोरी नागोरी के डांस को एंजॉय कर रहे हैं।
लहंगा चोली में हिलया हैवी फिगर -
गोरी नागोरी ने लहंगा चोली पहन हरियाणवी गाने पर हैवी फिगर को हिलाकर ठुमके लगाए हैं। उनके डांसिंग एक्सप्रेशंस को देखकर पब्लिक दीवानी हो गई है। गोरी नागोरी को (Gori Nagori Dance) फैंस तारीफ कर रहे हैं। उनके डांस को देख बूढ़ों में भी जोश आ गया है।
धक धक करने लगा फैंस का दिल -
गोरी नागोरी ने स्टेज पर ऐसा रंगीन डांस दिखाया है कि देखने के बाद फैंस का दिल धक धक करने लगा है। उनके डांस में काफी यूनिक एक्सप्रेशंस दिख रहे हैं। गोरी नागोरी ने डांस (Gori Nagori Dance) में अपने हैव्वी ठुमकों से लोगों के दिलों को धड़का दिया है।