Gori Nagori Dance : एर्जेटिक डांस से गोरी नागोरी ने हिला दी स्टेज, कमर की लचक देख पलक झपकना मुश्किल
Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी डांस की दुनिया में सेंसेशन बन चुकी हैं। उनके डांस का क्रेज इतना है कि हजारों की भीड़ उनका डांस देखने के लिए पहुंच जाती हैं। गोरी नागोरी अपने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ती है। गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर नाचती हैं तो लोग साथ में नाचने लगते हैं। इन दिनों गोरी नागोरी का धाकड़ डांस वायरल हो रहा है।
HR Breaking News (Gori Nagori Dance) गोरी नागोरी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। राजस्थान की शकीरा ने हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपना डंका बजा रखा है। उनके डांस को देखकर लोग क्रेजी होकर नाचने लगते हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर कभी लेट कर तो कभी बैठकर तो कभी छल-छल कर डांस करती हैं। उनका यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है।
लटके झटके देखकर लोग हो रहे दीवाने
गोरी नागोरी के लटके झटके देखकर लोग दीवाने हो जाते हैं। गोरी नागोरी स्टेज (Gori Nagori Dance) पर नाचती हैं तो लोग उनके डांस को देखते हुए साथ में नाचने लगते हैं। गोरी नागोरी का डांस इतना हसीन है कि लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। लोगों के दिल गोरी नागोरी का नाचते हुए देखकर डगमगाने लगते हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा डांस
गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। गोरी नागोरी ने बहुत ही प्यारे तरीके से डांस किया है। डांस में गोरी नागोरी की पूरी एनर्जी दिखती है। गोरी नागोरी की एनर्जी को देखकर लोगों ने उनकी बहुत तारीफ की है। गोरी नागोरी डांस (Gori Nagori Dance) करते हुए फैंस को दीवाना कर रही हैं।
एनर्जेटिक डांस से हिला दिया स्टेज
गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) ने अपने एनर्जेटिक डांस से स्टेज को हिला दिया है। ठेके आली गली मैं घर यार का गाने पर गोरी नागोरी ने कमर लचकाते हुए इतने फर्राटेदार ठुमके लगाए हैं कि उनकी कमर की लचक देखकर लोग पलक भी नहीं जपका पा रहे हैं। गोरी नागोरी के डांस में चुस्ती फुर्ती देखने को मिल रही है।
बचपन से ही डांसर बनने का था सपना
गोरी नागोरी का सपना बचपन से ही डांसर बनने का था। वह शकीरा की तरह बनना चाहती थी। परंतु घर वालों ने उनको रोका लेकिन गोरी नागोरी ने अपनी जिद पर कायम रहकर आज डांस की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है। जब कहीं भी गोरी नागोरी का डांस शो होता है तो हजारों की भीड़ में गोरी नागोरी अपने ठुमकों से जोश भर देती है।
