home page

Gori Nagori ले 1 फूट की ड्रेस पहन किया हॉट डांस, देख बूढ़ों के मचले दिल

मशहूर डांसर गोरी नागौरी इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में गोरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक्ट्रेस एक फूट की ड्रेस में लटके-झटके लगाती नजर आ रही है। देखें गोरी रानी का हॉट डांस वीडियो....

 | 
Gori Nagori ले 1 फूट की ड्रेस पहन किया हॉट डांस, देख बूढ़ों के मचले दिल

HR Breaking News (नई दिल्ली)। गोरी नागोरी का डांस अब केवल हरियाणा तक ही प्रसिद्ध नहीं है ये तो अब भारत के विभिन्न हिस्सों में भी खूब देखे जाने लगा है। सपना चौधरी ने जैसा नाम कमाया है, वैसा ही नागोरी को भी मिलता नजर आ रहा है। वे अपने डांस से लोगों का दिल जीत रही हैं। उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में डांस के लिए आमंत्रित किया जाता है और उनके कार्यक्रम में हमेशा भीड़ देखी जाती है। अब जो उनका वीडियो सामने आया है। गोरी के इस डांस वीडियो को देख फैंस दीवाने हो गए। फैंस एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट महिला करती है ये हरकतें, दूसरे मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम


गोरी ने छोटी से ड्रेस में लगाए ठुमके

यूं तो गोरी रानी स्टेज शो में सलवार सूट या लहंगा चोली में करती है। गोरी रानी ज्यादतर इस ड्रेस में ही मिलती है। लेकिन हाल ही में गोरी रानी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो छोटी सी ड्रेस में नजर आ रही है। गोरी के इस डांस वीडियो ने अबतक YouTube पर लाखों में व्यूज प्राप्त किए हैं। यह स्पष्ट है कि उनके डांस मूव्स ने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी है, जिससे वे उनके प्रदर्शन के दीवाने हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट महिला करती है ये हरकतें, दूसरे मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम

हरियाणा की शकीरा

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: स्त्री और पुरुष हर रोज रात को सोते समय करें ये काम

बिग बॉस 16 में प्रसिद्धि पाने वाली गोरी नागोरी अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। हरियाणवी डांसर को ‘हरियाणा की शकीरा’ के नाम से जाना जाता है। वह अपने ‘धमाकेदार’ प्रदर्शन के साथ मंच पर आग लगाती है। अब हरियाणवी गाने ‘आख्या का यो काजल’ पर गोरी नागोरी के कामुक डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। वीडियो में गोरी नागोरी के सिजलिंग डांस मूव्स को दिखाया गया है।