Sapna Choudhary से भी एक कदम आगे निकली गोरी नागोरी, लोगों को किया पानी पानी
Sapna Choudhary :सपना चौधरी जब डांस करती हैं तो फैंस अपने गम भूल जाते हैं, परंतु जब स्टेज पर गोरी नागोरी नाचती हैं तो लोगों के दिलों की धड़कन बड़ जाती है। गोरी नागोरी स्टेज पर नाचते हुए सपना चौधरी से भी एक कदम आगे निकल जाती हैं। उनके डांस का एक वीडियो सामने आया है, जिसेमें गोरी नागोरी ने अलग ही जलवा दिखाया है।
HR Breaking News (Sapna Choudhary) डांस की दुनिया की क्वीन के सामने शकीरा का डांस आ गया है। देसी क्वीन सपना चौधरी के सामने देसी शकीरा गोरी नागोरी के ठुमके आ गए हैं। सपना चौधरी को गोरी नागोरी टक्कर दे रही हैं। जब भी गोरी नागोरी स्टेज पर आती हैं तो फैंस दीवाने हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गईं गोरी नागोरी
गोरी नागोरी आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हर रोज उनका एक नया डांस वीडियो (Gori Nagori) सोशल मीडिया पर छाया रहता है। गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। उनका डांस देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं।
डांस करते करते स्टेज पर ही लेट गईं गोरी नागोरी
वीडियो में देसी शकीरा कहलाने वाली गोरी नागोरी बदली बदली लागै गाने पर फुल एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं। गोरी डांस करते करते स्टेज पर ही लेट गईं हैं। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तरह गोरी नागोरी ने जबरदस्त डांस किया है। फैंस ने भी गोरी नागोरी का डांस देखक चिल्लाना शुरू कर दिया है।
सपना चौधरी ने निकलीं एक कदम आगे
गोरी नागोरी ने बहुत ही प्यारे आउटफिट में माहौल बना दिया है। गोरी नागोरी डांस करते हुए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से भी एक कदम आगे निकल गई हैं। गोरी नागोरी ने डांस करते हुए अपना क्लीवेज फ्लाँट कर दिया है। उन्होंने लोगों को पानी पानी कर दिया है।
कौन हैं गोरी नागोरी
गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। राजस्थान के नागोर की रहने वाली गोरी को बचपन से ही डांस का शोक था। वह शकीरा की तरह डांस करना चाहती थीं। गोरी नागोरी को इसी वजह से देसी शकीरा के नाम से जानते हैं। वहीं डांस मूव्स की वजह से उनको छोटी सपना भी कहते हैं।
