Gori Rani Dance : गोरी रानी ने गजब जवानी पर स्लोली स्लोली मटकाई कमर, लगा दी आग

Hr Breaking News (Gori Rani Viral Dance) : स्टेज डांसिंग (Dance Video) की दुनिया में नई-नई डांसर सामने आ रही है। हाल में एक नई स्टेज डांसर गोरी रानी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। गोरी रानी (Gori Rani New Dance) ने अपने स्टेज डांस से लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बना ली है। गोरी रानी ने अपने डांस से स्टेज (Gori Rani Stage Dance) पर तहलका मचा दिया है। गोरी इस वीडियो में स्टेज पर वो धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। जोकि लोगों को उनका दिवाने बना रहा है।
गोरी रानी के लटके-झटके के दीवाने हुए दर्शक
गोरी रानी इस वीडियो में जबरदस्त डांस (Gori Rani Latest Dance) करती नजर आ रही है। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गोरी रानी इस वीडियो में टाइट सूट पहने हुए नजर आ रही है। गोरी ने टाइट सूट में ऐसे जबरदस्त ठुमकें (Gori Rani Viral Dance) लगाए कि वहां पर बैठे दर्शक उन पर अपना दिल हार गए। गोरी रानी का यह वीडियो (Gori Rani Video) सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
जमकर वायरल हो रहा गोरी रानी का वीडियो
गोरी रानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गोरी रानी के इस वीडियो को कुछ ही दिन में कई लाख लाखों ने देखा है। गोरी रानी ने इस वीडियो (Gori Rani New Video) अपने जबरदस्त डांस मूव्स और हसीन अदाओं से लोगों के दिलों को लूटने का काम किया है। गोरी रानी के डांस के दीवानों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
2 साल पहले चर्चा में आया गोरी रानी का डांस
गोरी रानी स्टेज डांस पिछले चार साल से कर रही है। गोरी रानी (Gori Rani Hit Dance) को शुरुआत में कोई नहीं जानता था। दो साल पहले गोरी रानी ने स्टेज पर ऐसा धाकड़ डांस किया। गोरी की डांस की चर्चा पूरे देश में फैल गई। उनके डांस वीडियो जमकर वायरल होने लगे। गोरी रानी का मुकाबला सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) और गोरी नागोरी से है। हाल में गोरी रानी के वीडियो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से ज्यादा वायरल हो रहे है। गोरी को इसलिए दूसरी सपना भी कहा जाने लगा।