Haryanvi Dance : 34 की सपना चौधरी को टक्कर देने आई 24 साल की छोरी, बैक टू बैक ठुमकों से लूट ली महफिल
Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री अब काफी आगे बढ़ चुकी है। सपना चौधरी ने जिस इंडस्ट्री को एक नए मुकाम पर पहुंचाया, उसी सपना चौधरी को अब नई अदाकाराओं से टक्कर मिलने लगी है। 34 साल की सपना को एक 24 की डांसर ने चुनौती दी है, खूबसूरती से लेकर डांत, हाइट से लेकर स्माइल तक डांसर सपना से कहीं से भी कम नहीं हैं।
HR Breaking News (Haryanvi Dance) सपना चौधरी के डांस के लाखों दीवाने हैं। सपना चौधरी आज भी डांस इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। परंतु, सपना चौधरी को एक 24 साल की छोरी ने कड़ी टक्कर दी है। खूबसूरती में सपना चौधरी की तरह दिखने वाली इस अदाकारा ने हरियाणवी डांस इंडस्ट्री को और ज्यादा मजबूती दी है।
शालीन डांस के लिए हो गईं फेमस
यह डांस (Haryanvi Dance) बाकी डांसर्स की तरह अंगों का प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, बल्की अपने रसीले डांस से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। डांसर की अदाएं काफी प्यारी हैं। उनके डांस को देखकर हर कोई उनका पहली बार में ही फैन हो रहा है। स्माइल भी इनकी कातिलाना है।
बेजोड़ एनर्जी के साथ करती हैं डांस
डांसर हमेशा बेजोड़ एनर्जी के साथ डांस करती हैं। वह सपना चौधरी की ही तरह गाने के बोलों के हिसाब से अपने शरीर को मटकाती हैं। उनके डांस में कहीं भी चुक नहीं होती। आजकल उनका डांस (Haryanvi Dance) काफी फेमस हो चुका है।
बैक टू बैक ठुमकों से लूट ली महफिल
इस डांसर का नाम प्रांजल दहिया है। प्रांजल दहिया (Haryanvi Dance) ने हरियाणवी गाने जिप्सी पर लाल रंग के लहंगा चोली में गजब का डांस किया है। उनके कुछ डांस वीडियो वेस्ट्रन स्टाइल के भी हैं। 24 साल की प्रांजल दहिया अपने बैक टू बैक ठुमकों से 34 साल की सपना चौधरी पर भारी पड़ रही हैं। उनके डांस में अलग ही करारापन दिखाई दे रहा है।
कौन हैं प्रांजल दहिया
प्रांजल दहिया का जन्म सोनीपत के एक गांव में हुआ था। परंतु, वह बाद में फरीदाबाद में रहने लगी थीं। वह एक जानी मानी मॉडल हैं। प्रांजल दहिया कि मॉडलिंग का जलवा हरियाणवी डांस इंडस्ट्री ही नहीं पंजाबी में भी है। उनका 52 गज का दामण और जिप्सी गाने पर डांस काफी पसंद किया गया था।
