home page

Haryanvi Dance : घूंघट कर मुस्कान बेबी ने हिला दिया पूरा बदन, देख बूढ़े हुए आउट ऑफ कंट्रौल

Muskaan Baby Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की सबसे फेमस डांसर सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए अब मुस्कान बेबी आ गई हैं। फैंस इनके डांस को देखना काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Dance Video) के डांस वीडियो वायरल होते नजर आ जाते हैं। हाल ही में इनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्कान ने यूनिक डांस दिखाया है।

 | 
Haryanvi Dance : घूंघट कर मुस्कान बेबी ने हिला दिया पूरा बदन, देख बूढ़े हुए आउट ऑफ कंट्रौल

HR Breaking News - (Muskaan Baby Dance)। डांस की दुनिया में मुस्कान बेबी के नाम का डंका बजता है। सपना चौधरी की तरह मुस्कान बेबी की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सपना चौधरी (Muskaan Baby Viral Dance) जिस अंदाज में डांस कर रही है, ऐसे में मुस्कान बेबी भी उससे ज्यादा बोल्ड अंदाज में डांस करती है। मुस्कान बेबी का निराला डांस फैंस के दिलों की धड़कन को तेज कर देता है। मुस्कान बेबी के डांस को देखकर हर कोई मदहोश हो जाता है।

 


डांस को देख बूढ़ों में भी आया जोश-

 


सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मुस्कान बेबी ने दिलकश अदाएं दिखाकर ऐसा गजब का डांस (Muskaan Baby Ka Dance) किया है, जिसे देखकर लोग दीवाने हो जाते हैं। उनके डांसिंग स्टेप्स को देखना फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मुस्कान बेबी के डांस को देख जवान ही नहीं बूढ़े भी झूमने लगे हैं। मुस्कान का डांस वीडियो सपना चौधरी से भी ज्यादा वायरल हो रहा है।


सफेद रंग के सूट में लग रही हैं हसीन-


मुस्कान बेबी ने स्टेज पर डांस के दौरान सफेद रंग का टाइट फिटिंग का सूट पहना हुआ है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। टाइट फिटिंग के सूट में मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Dance Video) ने अपने हैवी फिगर को हिलाकर ऐसे ऐसे ठुमके लगाए हैं कि फैंस पानी पानी हो गए है। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर डांस के दौरान प्यार भरे इशारे किए हैं। उनके डांसिंग अदाएं फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। 


सपना से है काफी आगे-

मुस्कान बेबी का वायरल हो रहा डांस वीडियो देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस का कहना है की मुस्कान बेबी सपना चौधरी से 19 नहीं बल्कि 21 है। उनके डांसिंग स्टेप्स काफी यूनिक हैं। मुस्कान बेबी जब स्टेज (Muskaan Baby Stage Dance) पर नई-नई अदा दिखती है तो फैंस पल भर के लिए भी उनसे नजर नहीं हटा पाते हैं। फैंस डांस देख झूमने पर मजबूर हो गए हैं। फैंस ने कमेंट किया है कि मुस्कान बेबी के आगे सपना चौधरी फीकी नजर आ रही  हैं। 

ऐसे की थी करियर की शुरुआत -

मुस्कान बेबी बचपन से डांसर नहीं बनना चाहती थी। उनका करियर भी सपना चौधरी की तरह है। उन्होंने डांस की दुनिया में मजबूरी में कदम रखा था। सिर से पिता का साया उठने के बाद मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Dance) के ऊपर ही पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई जिसके बाद कमाने के लिए उन्हें डांस की दुनिया में आना पड़ा।