home page

Haryanvi Dance : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के छुड़ा दिए पसीने, इस डांसर ने उछल उछल कर हिला दिया डांस फ्लोर

Haryanvi Dance :हरियाणवी डांस में सपना चौधरी ने काफी डांसर्स को ऐसी राह दिखाई है, जिसपर बहुत सारी डांसर्स अपने हुनर को दिखा रही हैं। कई डांसर्स तो सपना चौधरी को ही कड़ी  टक्कर दे रही हैं। सपना चौधरी के डांस को एक डांसर ने तो फेल ही कर दिया है। उनका डांस देखकर डांसिंग क्वीन के भी पसीने छूट जाएंगे। 

 | 
Haryanvi Dance : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के छुड़ा दिए पसीने, इस डांसर ने उछल उछल कर हिला दिया डांस फ्लोर

HR Breaking News (Haryanvi Dance) हरियाणवी डांस में सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। परंतु, सपना चौधरी का यह खिताब खतरे में दिख रहा है। एक डांसर ने ऐसा डांस किया है कि डांस फ्लोर को हिला दिया है। उनकी डांसिंग अदाएं लोगों को दीवाना कर रही हैं। 

 


अपने दम पर पाया है सपना चौधरी ने मुकाम


सपना चौधरी ने हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपने दम पर यह मुकाम पाया है। वह गांव के फ्लोर से बिग बॉस तक जा चुकी हैं। सपना चौधरी ने यहां से बॉलीवुड एक्ट्रेस (Haryanvi Dance) तक का सफर तय किया है। उनके डांस के सामने बॉलीवुड अदाकाराएं भी फेल नजर आती हैं। 

 

 

इस हरियाणवी डांसर ने डांसिंग क्वीन के छूड़ा दिए पसीने


हरियाणवी डांस में इन दिनों एक और डांसर आ गई हैं। यह हरियाणवी डांसर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi Dance) के भी पसीने छूड़ा रही हैं। हरियाणवी डांसर के जबरदस्त डांस को फैंस पसंद भी कर रहे हैं। उनका नाम भी सपना चौधरी से मिलता जुलता है। इस डांसर का नाम मोनिका चौधरी है।

 


उछल उछल कर हिला दिया डांस फ्लोर


सपना की ही तरह मोनिका चौधरी के डांस वीडियोज ताबड़तोड छाए हुए हैं। मोनिका का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मोनिका हरियाणवी गाने लत लग जागी पर उछल उछल कर डांस फ्लोर को हिला रही हैं।

मोनिका को उनके फैंस सपना चौधरी की कॉपी मान रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि इन्होंने तो सपना (Sapna Ka Dance) को भी फेल कर दिया।

डांसिंग स्टेप्स भी सपना चौधरी जैसे


मोनिका चौधरी के स्टेप्स भी सपना चौधरी के डांस की कॉपी लग रहे हैं। मोनिका डांस (Haryanvi Dance Video) के मामले में सपना चौधरी से कुछ कम मशहूर नहीं हैं। सपना की ही तरह सलवार सूट में डांस करने वाली मोनिका काफी बोल्ड स्टेप्स करती दिखाई देती है।