Haryanvi Dance : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को टक्कर देने आई मोनिका चौधरी, कमर लचका ढ़हाया कहर
Monika Choudhary :आज के इस सोशल मीडिया के दौर में हरियाणवी डांस काफी (haryanvi dance) लोकप्रिय हो रहा है। हरियाणवी स्टेज डांसर अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही है। हाल में नई स्टेज डांसर मोनिका चौधरी (Stage Dancer Monika choudhary) अपनी डांस अदाओं से लोगों को पागल कर रही है। मोनिका चौधरी के डांस को लोग काफी पसंद कर रहे है। हाल में मोनिका चौधरी का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनिका चौधरी गजब का डांस कर रही है।

HR Breaking News (monika choudhary Hit Dance)। हरियाणवी डांस को पूरे विश्व में हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर सपना चौधरी के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हरियाणवी डांस को विश्व में चमकाने का काम किया है।
सपना चौधरी के हिट डांस के कारण आज सपना चौधरी का डांस विदेशों में भी काफी मशहूर हो गया है। विदेशी लोग सपना चौधरी के गाने पर जमकर रील बना रहे है। अब सपना चौधरी को डांस में टक्कर देने के लिए मोनिका चौधरी की एंट्री हो गई है। मोनिका चौधरी (Dancer Monika Chaudhary) अपने डांस से लोगों को मदहोश कर रही है। सपना चौधरी को लाइमलाइट मिलने के बाद उनको भी अब लोग पसंद कर रहे हैं।
सपना चौधरी को टक्कर दे रही मोनिका चौधरी
हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी (Haryanvi Dancer Monika Chaudhary) अपने स्टेज डांस के कारण काफी मशहूर हो रही है। मोनिका चौधरी अपने डांस से हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी को टक्कर दे रही है। स्टेज पर मोनिका चौधरी सपना चौधरी के जैसा ही डांस कर रही है। इसलिए मोनिका चौधरी की तुलना सपना चौधरी से की जा रही है। उनके डांस स्टेप्स (Sapna Choudhary dance steps) लोगों में खूब पसंद किए जा रहे हैं।
हरियाणवी डांसिंग स्टार मोनिका चौधरी अपने हिट डांस के कारण सोशल मीडिया पर छा गई है। मोनिका चौधरी के डांस वीडियो को लोग काफी पसंद करने लगे है। मोनिका चौधरी लोकप्रियता में सपना चौधरी को टक्कर दे रही है। इन दिनों यूट्यूब पर मोनिका (Haryanvi Dancer Monika Chaudhary) का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हरियाणवी गाने पर मोनिका चौधरी (Monika Chaudhary) धमाकेदार डांस करतीं दिख रही हैं। मोनिका चौधरी के डांस को सपना के फैन भी पसंद कर रहे हैं।
लोग कहते हैं दूसरी सपना
हरियाणवी स्टेज डांसर अपने डांस के दौरान सपना चौधरी की तरह डांस स्टेप्स करती है। मोनिका चौधरी को लोग अक्सर सपना चौधरी की कॉपी कहकर बुलाते है। मोनिका चौधरी (monika viral video) ने अपने डांस से सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है। लेकिन, सपना चौधरी के जैसे उन्हें देश में शोहरत नहीं मिल पाई है। मोनिका चौधरी स्टेज पर सूट सलवार में गजब के डांस स्टेप्स करके लोगों को दीवाना बनाने का काम करती है। इस वायरल वीडियो में मोनिका (monika chaudhary) का आत्मविश्वास किसी सुपरस्टार से कम नहीं दिख रहा है।
मोनिका के कुछ स्टेप सपना चौधरी (sapna chaudhary) जैसे ही हैं। उनके डांस मुव्स को लोग सपना की कॉपी बता रहे हैं। मोनिका चौधरी भी डांस के मामले में हरियाणा में सपना चौधरी से कम मशहूर नहीं है। सपना (sapna chaudhary) की तरह सलवार सूट में डांस करने वाली मोनिका काफी बोल्ड स्टेप्स करती दिख रही हैं।
लिमिटेड डांस से बढ़ी लोकप्रियता
सपना चौधरी अपने स्टेज डांस (Sapna Choudhary) के दौरान एक हद में रहकर डांस स्टेप्स करती है। सपना चौधरी की यही कला उनको और स्टेज डांसर्स से अलग बनाती है। सपना चौधरी के डांस स्टेप्स के लोग काफी दीवाने है। सपना की पहचान को अलग उनके डांस मुव्स ही बनाते हैं। वहीं उनका लीमिट में रहकर स्टेज से इंटरटेन करना भी लोगों को काफी पसंद आता है। स्टेज डांस के दौरान सपना चौधरी के फैंस उनकी अदाओं पर दिल हार जाते है।