Haryanvi Dance : परफ्यूम लगावे चुन्नी में पर गोरी नागोरी ने किया गदर डांस, अंदाज देख आहें भरने लगे फैंस

HR Breaking News (Gori Nagori Dance) डांस की दुनिया में गोरी नागोरी के डांस का जलवा है। गोरी नागोरी की खूबसूरती और गदर डांस लोगों को मदहोश कर देता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों गोरी नागोरी का डांस वीडियो (Gori Nagori Dance Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोरी ने शानदार डांस दिखाया है।
डांस देख झूमने लगे फैंस
देसी शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी के डांस को देखकर लोग खुद को नहीं रोक पाते। गोरी नागोरी क्रेजी होकर झूमने लगती है। उनके डांस को देखकर फैंस (Gori Nagori Dance) काफी उतावले हो जाते हैं। गोरी नागोरी के डांस में यूनिक अदाओं को देखकर पब्लिक भी साथ में झूमने लगती है।
लटके झटकों से बनाया माहौल
गोरी नागोरी ने लटके झटकों से ऐसा समा बांधा है कि फैंस दीवाने हो गए हैं। गोरी नागोरी ने हसीन अदाएं दिखाकर माहौल बना दिया है। गोरी का डांस देख फैंस बोल रहे हैं कि उन्होंने तो सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है।
गोरी नागोरी ने उछल उछल कर किया डांस -
गोरी नागोरी ने स्टेज पर उछल उछल कर ठुमके लगाए हैं। उनके डांस (Gori Nagori Dance) के स्टेप्स काफी यूनिक हैं। गोरी नागोरी के एनर्जेटिक डांस ने बूढ़ों में जोश भर दिया है। उनका डांस देख फैंस थिरकने पर मजबूर हो गए हैं।
बचपन से ही डांसर बनने का था सपना
गोरी नागोरी ने अपने जीवन में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वह बॉलीवुड, बिगबॉस तक जा चुकी हैं। गोरी नागोरी के घर वालों को उनका डांस करना पसंद नहीं था, परंतु गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) बचपन से ही डांसर बनना चाहती थीं। उनके डांसिंग स्टेप्स काफी यूनिक होते हैं और एनर्जी भी कमा की होती है।