home page

Haryanvi Dance : कशिश चौधरी ने स्टेज पर लगाए लाख-लाख के ठुमके, देख फैंस हुए क्रेजी

Haryanvi Dance : जहां एक ओर हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री में सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है। वहीं कुछ ऐसी डांसर भी हैं जो सपना चौधरी को भी अपने डांस की वजह से फेल करती हैं। इन्हीं में से एक डांसर कशिश चौधरी हैं। कशिश चौधरी के डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाया रहता है।

 | 
Haryanvi Dance : कशिश चौधरी ने स्टेज पर लगाए लाख-लाख के ठुमके, देख फैंस हुए क्रेजी 

HR Breaking News (Haryanvi Dance) कशिश चौधरी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में काफी नाम कमा ली हैं। कशिश चौधरी के ठुमकों की फैन फोलोइंग काफी तगड़ी देखने को मिल रही है। कशिश चौधरी की यूनिक अदाओं को देखकर फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं। कशिश चौधरी के एक से बढ़कर एक ठुमके लोगों को बहुत पसंद आते हैं। इनके मदमस्त डांस की दीवानगी काफी ज्यादा है। 


नहीं है किसी पहचान की जरूरत-


हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में आज के समय में कशिश चौधरी का नाम सबसे ऊपर आता है। कशिश चौधरी की चंचल अदाएं लोगों के मन को चंचल बना देती हैं। फैंस उनके डांस को दिन में देखकर रातको भी याद करते हैं। कशिश चौधरी के एक से बढ़कर एक ठुमके लोगों में एनर्जी भर देते हैं।


डांस को देख बेबाक हुए लोग-


कशिश चौधरी ने स्टेज बेबाकी के साथ डांस (Haryanvi Dance) किया है। उनकी बेबाकी को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कशिश चौधरी ने अपने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ी है और अपने बदन को पूरी तरह से तोड़ डाला है। कशिश चौधरी के डांस (Haryanvi Dance) में अलग ही करारापन दिखाई दे रहा है। 

स्टेज पर किया कमरतोड़ डांस-


काशिश चौधरी के डांस को देखकर पब्लिक ने अपनी जेब से मोबाइल निकाल लिया है और उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया है। लोग इन हसीन पलों को भविष्य में देखने के लिए अपने फोन में संजों कर रख रहे हैं। कशिश चौधरी ने स्टेज को हिला देने वाला डांस किया है। 


 पूरी एनर्जी के साथ हिलाया बदन-


कशिश चौधरी ने ठुमका लाख-लाख गाने पर अपने हैवी फिगर और हैवी बैक को मटका दिया है। कशिश चौधरी के हैवी फिगर के लचाकाने के अंदाज को देखकर बुढो में भी एनर्जी आ जाती है। कशिश चौधरी ने पूरी एनर्जी के साथ डांस (Haryanvi Dance) किया है और लोगों को अपना दीवाना कर लिया है। 


फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ-


कशिश चौधरी के डांस (Haryanvi Dance) की लोगों ने जमकर तारीफ की है। कमेंट बॉक्स में लगातार उनकी तारीफ में लोग नंबर वन सुपर जैसे शब्द लिख रहे हैं। बहुत सारे लोगों ने तो प्यार भरे इमोजी भी उनके डांस के लिए भेजे हैं। वीडियो पर लगातार व्यूज भी बढ़ते जा रहे हैं।

News Hub