Haryanvi Dance : मोनिका चौधरी ने दिखाया पतली कमर का जादू, देख फैंस के छूटे पसीने

HR Breaking News - (Haryanvi Dance)। हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री में मोनिका चौधरी के नाम का डंका बजता है। मोनिका चौधरी के झनाट्टेदार डांस की दीवानगी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। मोनिका चौधरी ने डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Monika Choudhary Dance) के भी अपने डांस से पसीने छुड़ा दिए हैं। इनके डांस को देखकर हर कोई मदहोश हो जाते हैं।
डांस को देख फैंस हुए लट्टू-
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में मोनिका चौधरी के डांस का डंका बजता है। फैंस मोनिका चौधरी के ठुमकों के आगे अच्छे-अच्छे फेल हैं। मोनिका चौधरी का यह हरियाणवी डांस (Monika Choudhary Viral Dance) देखकर फैंस लट्टू हो रहे हैं और इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इनके ठुमकों की क्रेजीनेस भी काफी ज्यादा है।
डांस को देख फैंस खोने लगे आपा-
मोनिका चौधरी की अदाएं काफी यूनिक हैं। मोनिका चौधरी ने अपनी कामतिलाना अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है। मोनिका चौधरी के एक्सप्रेशन काफी हसीन हैं। इनके डांस को देखकर हर कोई अपना आपा खोने लग जाता है। मोनिका चौधरी की हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance video) की अदाएं देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं।
मटकती कमर देख फैंस हुए पानी पानी-
इन दिनों मोनिका चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वायरल डांस वीडियो में मोनिका चौधरी स्टेज पर कमर मटकाती दिख रही हैं। इनके डांस (Monika Choudhary Stage Dance) को देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। सोशल मीडिया पर मोनिका चौधरी की तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है।
ठेके आली गली गाने पर मटकाई कमर-
मोनिका चौधरी ने अपने हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में अपने चाहने वालों के लिए ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि इसे देख लोग हैरान रह गए हैं। मोनिका चौधरी ने 'ठेके आली गली' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं। एक्सप्रेशन देकर तो उन्होंने सपना चौधरी के भी पसीने छूड़ा दिए हैं।
लगातार बढ़ रहा है व्यूज का सिलसिला-
वायरल डांस वीडियो में मेनिका चौधरी का एनरजेटिक डांस (Monika Choudhary Dance) देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए हैं। मोनिका चौधरी का वायरल डांस देख फैंस ने कमेंट्स की लाइन लगा रहे हैं। इन डांस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है।