Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने स्टेज पर जोरदार ठुमके से बनाया माहौल, बोली-फिल्म चंद्रावल देखूंगी

HR Breaking News - (Haryanvi Gaana)। हरियाणवी डांसर्स में मुस्कान बेबी का नाम न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। बीते कुछ सालों में हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई है। अब हाल ही में मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Viral Dance) का एक नया डांस वीडियो सामने आया है,जिसमे मुस्कान बेबी स्टेज पर नीले रंग के सूट में सिर पर चुन्नी डालकर मंच पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है।
नीले रंग के सूट में कहर ढा रही मुस्कान-
मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Viral Video) ने बहुत कम समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अब इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी नीले रंग के सूट में सिर पर चुन्नी डालकर इस हरियाणवी गाने 'फिल्म चंद्रावल देखूंगी' (Film Chandrawal Dekhungi) पर ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस गाने पर गोरी स्टेज पर जोरदार ठुमके से माहौल बना देती है। इस गाने के डांस वीडियो में मुस्कान बेबी अपने डांस से फैंस को दीवाना बना रही है।
डांसिंग अंदाज देख फैंस हुए कायल-
मुस्कान बेबी जैसी ही स्टेज पर आती है। फैंस में एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। इस गाने के डांस वीडियो में मुस्कान बेबी का स्टेज पर फुर्ती और कूद-कूदकर डांस का अंदाज एक बार फिर दीवाना बना देने वाला है। इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी के डांस में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। फैंस इस वायरल हो रहे वीडियो (Muskaan Baby Haryanvi Dance) को बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं।