home page

Haryanvi Dance : बहू रंगीली बनकर मुस्कान बेबी ने लगाए जोरदार ठुमके, हसीन डांस देख सपना की भी उड़ी नींद

Haryanvi Dance :  हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है। लेकिन अब डांस में उन्हें टक्कर देने के लिए कई डांसर आ चुकी हैं। इस लिस्ट में मुस्कान बेबी का नाम सबसे उपर है। मुस्कान बेबी ने हसीन डांस से सभी को दीवाना बना लिया है। उनकी कातिलाना अदा देख फैंस मुस्कान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

 | 
Haryanvi Dance : बहू रंगीली बनकर मुस्कान बेबी ने लगाए जोरदार ठुमके, हसीन डांस देख सपना की भी उड़ी नींद 

HR Breaking News - (haryanvi viral dance)। मुस्कान बेबी ने अपने गजब के डांस के दम पर दुनियाभर में नाम बनाया है। मुस्कान का डांस देखने के लिए लोग हमेशा उत्साहित रहते हैं। मुस्कान बेबी लटके झटकों से ऐसा समा बांधती है कि फैंस एकटक उन्हें देखते रहते हैं। यहां तक की उनका मदमस्त डांस देख फैंस खूब झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। 

मुस्कान का हैवी फिगर देख लट्‌टू हुए फैंस - 

मुस्कान बेबी  (Muskaan Baby Dance Video) का जहां कहीं भी स्टेज शो होता है तो हजारों-लाखों की संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए पहुंचते हैं। मुस्कान बेबी हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पॉपुलर है। उनके डांस की दीवानगी फैंस के सर चढ़कर बोलती है। जब मुस्कान बेबी स्टेज पर हैवी फिगर लचकाती है तो फैंस लट्‌टू हो जाते हैं। 


टाइट सूट में झूक झूककर किया डांस - 


सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी के डांस वीडियो (Muskaan Baby Viral Dance Video) आए दिन वायरल होते दिख जाते हैं। फैंस उनके डांस वीडियोज को बार बार  देखना पसंद करते हैं। जो कोई भी उनका एक बार कातिलाना डांस देख लेता है वह मुरिद हो जाता है। मुस्कान बेबी ज्यादातर स्टेज शोज में सलवार सूट पहनकर डांस करती नजर आती हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लगती हैं। इस डांस वीडियो में भी मुस्कान बेबी ने येलो कलर का टाइट सूट पहना हुआ है और वह स्टेज पर झूक झूककर गजब के एक्सप्रेशन दे रही है, जिन्हें देख युवा ही नहीं बूढ़ों में भी जोश भर गया है। 

ठेके आली गली गाने पर मटकाई कमर-

मुस्कान बेबी के नए और पुराने डांस वीडियो (Muskaan Baby Dance Video) आए दिन इंटरनेट पर छाए रहते हैं। इन दिनों भी मुस्कान बेबी का एक डांस खूब देखा जा रहा है। इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी हरियाणवी गाने 'बहू रंगीली' गाने पर जोरदार ठुमके लगाकर फैंस के पसीने छुड़ा दिए हैं।  

आंखों के इशारों से फैंस को बनाया दीवाना - 

मुस्कान बेबी ने डांस (Muskaan Baby Dance) मूव्स और आंखों के इशारों से लोगों को दीवाना बना दिया है और उनका मदमस्त डांस देखने के बाद फैंस मुस्कान बेबी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यहां तक की फैंस मुस्कान बेबी की तुलना सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) के साथ कर रहे हैं फैंस का कहना है कि अगर सपना चौधरी, मुस्कान बेबी का यह हसीन डांस देखती हैं तो उनकी नींद उड़ जाएगी। 


हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance)को मुस्कान बेबी डांस में कड़ी टक्कर दे रही है। भले ही सपना के नाम का डंका पूरी दुनिया में बजता है लेकिन मुस्कान बेबी ने अपनी खुबशूरती और गदर डांस के दम पर लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है।