Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने झुककर दिखाई हसीन अदा, देख फैंस हुए आउट ऑफ कंट्रौल
Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी का डांस लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। उनके डांस को देख जवान ही नहीं बुढ़ों में भी जोश आ जाता है। मुस्कान जब स्टेज पर हैवी कमर को अलग-अलग तरह से लचकाती हैं तो फैंस क्रेजी हो जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है।

HR Breaking News (Muskaan baby Dance) हरियाणवी डांस वीडियो का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यूं तो डांस की दुनिया में कई नई डांसर आ चुकी हैं लेकिन मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance Video) को कोई भी डांसर टक्कर नहीं दे सकती। इनकी खूबसूरती और यूनिक डांस लोगों को खूब पसंद आता है।
हैवी फिगर हिलाकर फैंस को बनाया दीवाना -
मुस्कान बेबी ने स्टेज (muskan baby Dance) पर करारा डांस किया है। उनके हसीन डांस को देख फैंस दीवाने हो उठे हैं। मुस्कान बेबी का मदमस्त अंदाज लोगों को पसंद आया है उन्होंने अलग-अलग अंदाज में हैवी फिगर को हिला दिया है। लोग उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
सभी डांसर को छोड़ दिया पीछे -
मुस्कान बेबी ने स्टेज (muskan baby stage dance) पर बेजोड़ डांस का जलवा दिखाया है। उनका डांस देख बोडो में जवान सा जूस आ गया है। उनके डांसिंग स्टेप्स काफी यूनिक है। मुस्कान बेबी के गदर डांस ने सभी डांसर को पीछे छोड़ दिया है।
फिटिंग के सूट में किया गदर डांस -
मुस्कान बेबी ने डांस (muskan baby viral dance) के दौरान टाइट फिटिंग का सूट पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फिटिंग के सूट में मुस्कान में भी नहीं तगड़े ठुमके लगाए हैं। उनका ऐसा अंदाज देखा फैंस आउट ऑफ कंट्रोल होकर नाचने लगे हैं।
मुस्कान बेबी ने दी स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस -
मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) कुर्ती में एसी लगवा दूं पर स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस दी है। उनका स्टेज शो देखने के बाद फैंस खुश हो गए हैं। फैंस को मुस्कान का डांस इतना पसंद आया है कि वह भविष्य में उन्हें देखने के लिए फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं।
मुस्कान बेबी मजबूरी में बनी डांसर -
मुस्कान बेबी ने मजबूरी (Muskan Baby) में डांसिंग करियर को चुना था वह बचपन से डांसर नहीं बनना चाहती थी 16 साल की उम्र में ही उनके पिता का साया सर से उठ गया। इसके बाद घर की जिम्मेदारी उन पर आ गई। ऐसे में मुस्कान बेबी ने डांस की दुनिया में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुस्कान बेबी ने 24 साल की उम्र में आज बड़ा नाम कमा लिया है। दुनिया भर में उनके डांस के चर्चे हैं। हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की तरह उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।