Haryanvi Dance : हजारों की भीड़ में मुस्कान बेबी ने किया झन्नाटेदार डांस, ताऊ भी हो गए रंगीन
Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी का जलवा जवान हो या बूढ़े सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक ऐसा हसीन डांस वीडियो आया है, जिसमें मुस्कान बेबी ने अपनी स्माइल से ही सबके दिल लूट लिए हैं। डीप नेक सूट में मुस्कान बेबी ने गजब के लटके झटके दिखाए हैं।

HR Breaking News (Haryanvi Dance) मुस्कान बेबी के डांस में अलग ही बात है। स्टेज पर मुस्कान बेबी आती हैं तो फैंस का चक्कर बना देती हैं। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मुस्कान बेबी ने बूढ़ों की ओर प्यार भरे इशारे किए हैं। मुस्कान बेबी ने काफी डीप नेक सूट पहना हुआ है और अपने क्लीवेज को फ्लाँअ कर दिया है।
खूबसूरती देख धड़क गया फैंस का दिल
मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance) की खूबसूरती भी गजब की है। उनकी खूबसूरती देखकर ही फैंस का दिल धड़क उठा है। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर उछल उछलकर डांस किया है। उनके डांसिंग मूव्स को देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर वन टू वन कमर लचकाई है।
झन्नाटेदार डांस से ताऊ भी कर दिए रंगीन
मुस्कान बेबी का एक झन्नाटेदार डांस (Haryanvi Dance) परफोर्मेंस काफी वायरल हो रहा है। इसमें मुस्कान बेबी ने अपनी झन्नाटेदार परफोर्मेंस से ताऊओं को भी रंगीन कर दिया है। उनके हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) को देखकर एक ताऊ बेकाबू हो गया है।
ताऊ काफी रंगीले दिख रहे हैं और मुस्कान बेबी के डांस के साथ डांस करने लगे हैं। हजारों की भीड़ में मुस्कान बेबी ने झन्नाटेदार डांस किया तो भीड़ में खड़े लोग मुस्कान को एक टक देखने लगे।
इस गाने पर मचाया कहर
मुस्कान बेबी ने सारे लड़कों की कर दो शादी बस एक को कुंवारा रखना पर जबरदस्त डांस किया है। इस डांस में मुस्कान बेबी ने सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को भी पीछे छोड़ दिया है। मुस्कान बेबी के डांस को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं। ताऊ हो या बूढ़े सभी ने मुस्कान बेबी के डांस को जमकर इंजॉय किया है।
कौन हैं मुस्कान बेबी
मुस्कान बेबी का डांस आज के समय में बहुत प्रसिद्ध है। मुस्कान बेबी हरियाणा की नहीं, बल्की दिल्ली की रहने वाली हैं। उनको ख्याति हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में मिली है। मुस्कान बेबी ने 16 साल की उम्र में पिता की मौत के बाद घर चलाने के लिए डांस (Haryanvi Dance) इंडस्ट्री में कदम रखा था।