Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने स्टेज पर किया बेजोड़ डांस, लटके झटकों से बांध दिया समा
Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी का गदर डांस देख फैंस खुश हो गए हैं। मुस्कान बेबी का डांस गम भूल देने वाला है। उनकी मदमस्त अदाओं ने फैंस के दिलों को लूट लिया है। फैंस उनके ठुमकों से पल भर के लिए भी नजर नहीं हटा पा रहे हैं। सपना चौधरी की तरह मुस्कान बेबी बड़ा नाम बन चुकी हैं।
HR Breaking News - (Haryanvi Dance Video)। मुस्कान बेबी अपने डांस को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। जहां पर भी इनका स्टेज शो होता होता है वहां पर हजारों की संख्या में फैंस पहुंच जाते हैं। मुस्कान बेबी का डांस फैंस को इतना ज्यादा पसंद आता है कि इनका डांस देखने के लिए बार बार डिमांड करते हैं। मुस्कान बेबी ने एक ऐसा डांस किया है जिसके सामने सभी डांसर फेल नजर आ रही हैं।
मुस्कान बेबी ने किया यूनिक डांस -
मुस्कान बेबी ने ऐसा गदर डांस किया है सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है। स्टेज पर मुस्कान बेबी प्यारे-प्यारे एक्सप्रेशंस देते हुए लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं। इनका डांस काफी यूनिक है। मुस्कान बेबी ने गाने की धून पर अलग अलग स्टेप्स दिखाए हैं। यह स्टेप्स पब्लिक को मुस्कान बेबी का दीवाना बनाते हैं।
डांस देख फैंस हो गए खुश -
इंटरनेट पर मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) तेजी से वायरल हो रहा है। मुस्कान बेबी के इस डांस को लोगों ने बहुत इंजॉय किया है।
स्टेज डांस के दौर कोई उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है वहीं, कुछ लोग उनके साथ झूम रहे हैं। मुस्कान बेबी ने डांस करते हुए काफी यूनिक अदाएं दिखाई हैं।
पूरी एनर्जी के साथ किया गदर डांस
मुस्कान बेबी ने स्टेज (Haryanvi Dance Video) पर पूरी एनर्जी के साथ गदर डांस किया है। मुस्कान बेबी ने टाइट फिटिंग का सूट पहना हुआ है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है। स्टेज पर डांस करते हुए मुस्कान ने प्यार भरे इशारे किए हैं, जिन्हें देख फैंस झूमने लगे हैं।
सपना की तरह मजबूरी में मुस्कान बेबी को करना पड़ा डांस -
सपना चौधरी की तरह मुस्कान बेबी को मजबूरी में डांस करना पड़ा। पिता का साया सर से उठने के बाद सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान बेबी ने मजबूरी में डांस (Haryanvi Dance Video) की शुरुआत की थी लेकिन मुस्कान बेबी के डांस करियर को उनकी मां ने खूब सपोर्ट किया। इसी प्रकार सपना चौधरी की मां ने भी उनका खूब सपोर्ट किया था दोनों की लाइफ काफी सिमिलर है।
