Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने डांस के दौरान सूट में डाला हाथ तो बेकाबू हो गए लोग

HR Breaking News (Haryanvi Dance) मुस्कान बेबी ने डांस की दुनिया में अपना सिक्का जमा लिया है। जब मुस्कान बेबी स्टेज पर डांस करने आती हैं तो ऐसी अदाएं दिखाती हैं कि फैंस बेकाबू हो जाते हैं। स्टेज पर ऐसे-ऐसे मूव्स मुस्कान बेबी करती हैं कि फैंस में जोश आ जाता है।
दिलकश अदाओं से मुस्कान बेबी ने किया दीवाना
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर अपनीं दिलकश अदाएं दिखाकर फैंस को लट्टू कर दिया है। मुस्कान बेबी का डांस जवान क्या बूढ़ों में भी जोश डाल देता है। मुस्कान बेबी के डांस में उनकी अदाएं, उनका आंखों से इशारा करना और फेस एक्सप्रेशन फैंस को पहली बार में ही अपना दीवाना बना देते हैं।
सोशल मीडिया पर छाया मुस्कान बेबी का ये डांस
मुस्कान बेबी वैसे तो हर डांस में पूरी एनर्जी के साथ डांस करती हैं, लेकिन इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। मुस्कान बेबी ने हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance)में स्टेज पर जब सूट में हाथ डालने वाला स्टेप किया तो फैंस बेकाबू हो गए।
मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं। मुस्कान बेबी का नाम भी हरियाणा की टॉप डांसर्स की लिस्ट में आ गया है। मुस्कान बेबी अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर रही हैं। मुस्कान बेबी ने हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में अपना सिक्का जमा लिया है।
फैंस बोले- मैडम ने तो वन टू वन कमर हिला दी
मुस्कान बेबी की हरियाणा में तगड़ी फैन फॉलोविंग है। उनके स्टेज डांस (stage dance) को देखने के लिए खूब भीड़ इक्ट्ठा होती है। उनके डांस को सोशल मीडिया पर देखकर फैंस भी बेकाबू हो रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) को देखकर वन टू वन कमर हिला दी है।
टाइट सूट में किया तगड़ा डांस
मुस्कान बेबी ने टाइट सूट में हरियाणवी गाने पर डांस किया है। मुस्कान बेबी के लटको-झटकों के आगे हरियाणा (Haryanvi Dance) के एक से बढ़कर एक डांसर्स फेल हो रही हैं। मुस्कान बेबी के डांस की दिवानगी और अदाओं का जादू ही लोगों को उनका दिवाना बना रहा है।