home page

Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने ताबड़तोड़ ठुमकों और एक्सप्रेशन से लूट ली महफिल, लोग बोले- ये है सपना चौधरी का तोड़

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री को नए मुकाम पर पहुंचाने वाली सपना चौधरी को अब मुस्कान बेबी से टक्कर मिल रही है। मुस्कान बेबी के ताबड़तोड़ ठुमकों और एक्सप्रेशंस से लोगों के दिल धड़कने लगता है। मुस्कान बेबी के डांस में सपना चौधरी से ज्यादा एनर्जी दिखाई देती है। इन दिनों मुस्कान बेबी का ऐसा ही एक डांस वायरल हो रहा है जिसको देखकर फैंस मुस्कान बेबी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

 | 
Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने ताबड़तोड़ ठुमकों और एक्सप्रेशन से लूट ली महफिल, लोग बोले- ये है सपना चौधरी का तोड़

HR Breaking News (Haryanvi Dance) 16 साल की उम्र में डांस इंडस्ट्री में आई मुस्कान बेबी ने 24 साल की उम्र में बड़ा नाम कमा लिया है। उनके डांस का क्रेज रोजाना बढ़ता जा रहा है।

 

मुस्कान बेबी के डांस को देखकर लोग साथ में झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सपना चौधरी को भी मुस्कान बेबी ने पीछे छोड़ दिया है।

 

चुन्नी उतारकर हिला दिया अंग अंग
 

मुस्कान बेबी ने डांस करते हुए गले से चुन्नी उतार दी है। गले से चुन्नी उतारकर मुस्कान बेबी ने शरीर का अंग अंग हिला (Haryanvi Dance)दिया है। उनके डांस को देखकर बूढ़ों में भी जोश आ गया है। मुस्कान बेबी ने दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बना लिया है। 

टाइट सूट में दिखाई गजब की अदाएं


मुस्कान बेबी ने डांस करते हुए तंग सूट पहना हुआ है। डीप नेक टाइट सूट में मुस्कान बेबी बहुत प्यारी लग रही हैं। जब टाइट सूट में डांस (Haryanvi Dance)करते हुए मुस्कान बेबी ने पब्लिक की ओर इशारे किए तो लोग उनकी गजब की अदाओं के दीवाने हो गए। लोग उनके अंदाज को देखकर सपना चौधरी को भी भूल गए। 


ताबड़तोड़ ठुमकों और एक्सप्रेशन से लूट ली महफिल
 

मुस्कान बेबी ने ताबड़तोड़ ठुमकों और एक्सप्रेशन से महफिल लूटी ली है। लोग कह रहे हैं कि यह सपना चौधरी का तोड़ हैं। पानी छलकै गाने पर मुस्कान बेबी यह डांस कर रही हैं। उनके डांस (Haryanvi Dance) को देखकर लोग कह रहे हैं कि आप ही आज के समय की डांसिंग क्वीन हो। 


खूब की जा रही तारीफ
 

मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Dance) की खूब तारीफ की जा रही है। उनको उनकी मेहनत का फल मिला है। मजबूरी में डांस इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मुस्कान बेबी का आज बड़ा नाम हो चुका है। उनके डांस को देखकर फैंस क्रेजी हो उठते हैं।