Haryanvi Dance : सपना चौधरी के गाने पर मुस्कान बेबी ने 360 डिग्री घुमाई कमर, ताऊ हुआ आउटऑफ कंट्रोल

HR breaking News (Muskan Baby Dance)। हरियाणा में सपना चौधरी को स्टेज डांस (Sapna Choudhary Stage dance) की जन्मदाता के रुप में जाना जाता है। सपना चौधरी ने हरियाणवी डांस को नई दिशा देने का काम किया है। सपना चौधरी से प्रेरित होकर कई नई डांसर्स डांस इंडस्ट्री में आई है। उनमें से एक है मुस्कान बेबी। मुस्कान बेबी (Muskan Baby Hit Dance) के डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहे है। मुस्कान बेबी के फैंस उनकी डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते है। मुस्कान बेबी की स्टेज परफोर्मेंस को लोग सपना चौधरी की तरह प्यार दे रहे हैं।
ठाडा भरतार पर मुस्कान बेबी ने हिलाई स्टेज
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby Viral Dance) ने इस वायरल वीडियो में गजब का डांस किया है। मुस्कान बेबी इस वीडियो में हरियाणवी गाने ठाडा भरतार पर जमकर ठुमकें लगाए है। मुस्कान बेबी के ठुमकों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है। मुस्कान बेबी स्टेज (Muskan Baby Stage Dance ) पर उछल उछल कर ठुमकें लगा रही है। मुस्कान बेबी के इस अंदाज को देखकर उनके फैंस आहें भर रहे है।
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर बलखाई कमर
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Haryanvi Dancer Muskan Baby) ने इस वीडियो में स्टेज पर अपनी अदाओं से दर्शकों को पागल कर दिया है। मुस्कान बेबी इस वीडियों में स्टेज डांस के दौरान कमर को बलखाकर डांस कर रही है। मुस्कान बेबी (muskan baby viral video) की इन अदाओं पर वहां पर मौजूद दर्शकों ने नोटों की बारिश कर दी। दर्शकों ने मुस्कान बेबी की मस्ती देखकर खूब लुफ्त उठाया। मुस्कान बेबी (muskan baby dance) अपने डांस से सर्दी के मौसम में लोगों को गर्मी का अहसास करवा रही है। इंटरनेट का पारा बढ़ाने वाले उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
सपना चौधरी के गाने पर मुस्कान बेबी ने मटकाई कमर
मुस्कान बेबी इस वायरल वीडियो में हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi song) के गाने पर गजब का डांस कर रही है। मुस्कान बेबी ने इस वीडियो में गजब का डांस करके इस गाने को चार चांद लगा दिए। उन्होंने स्टेज पर ऐसी मस्ती से डांस किया कि उनका अंग अंग डांस करता दिखा। लोग कहते नजर आए कि रूह से किया हुआ डांस मुस्कान बेबी ने किया है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby latest Dance ) के डांस पर कमेंट्स की भी बाढ़ आई हुई है।