Haryanvi Dance : रचना तिवारी ने सूट में डाला पानी तो लोग हो गए बेकाबू

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणा में डांसिंग क्वीन इकलौतरी सपना चौधरी नहीं है। सपना चौधरी को भी नई डांसर टक्कर देती नजर आ रही हैं। इन्हीं में एक नाम रचना तिवारी का है, जिन्होंने हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) के जगत में अगल ख्याती प्राप्त कर ली है। रचना तिवारी ने अपने डांस की दुनिया में एक से बढ़कर एक हसीन मूव्य दिखाए हैं।
जिस प्रकार से सपना चौधरी हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में फैंस को दीवाना बनाती हैं, उसी प्रकार रचना तिवारी के ठुमकों ने भी फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। रचना तिवारी ने अपने हसीन मूव्स के साथ स्टेज पर तहलका मचा दिया है। रचना तिवारी को देखने के लिए फैंस स्टेज के नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। रचना तिवारी ने सूट में पानी डालकर सभी को पानी पानी कर दिया।
रचना की अदाएं देख आपा खो बैठे बुजुर्ग
हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dance) रचना तिवारी लोगों में लगातार पॉपुलर होती जा रही हैं। वह, डांस की दुनिया में अलग ख्याती प्राप्त कर रही हैं। रचना तिवारी की तगड़ी फैन फॉलोइंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनके हर डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। रचना तिवारी के कातिलाना मूव्स को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। रचना तिवारी (Rachna Tiwari) के डांस को देखने के लिए दूर-दूर से फैसं पहुंचे हैं। स्टेज पर रचना तिवारी की अदाएं देखकर फैंस भी अपना आपा खो बैठे हैं।
दिलकश अदाओं से लोगों को कायल किया
रचना तिवारी के वीडियो ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। रचना तिवारी (Rachna Tiwari) ने टाइट फिटिंग के सूट में स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए अपने ऊपर बोतल से पानी उड़ेल लिया। रचना तिवारी ने अपने शरीर के पूरे ऊपरी हिस्से को भिगो दिया। इसके बाद लटके-झटके के साथ ऐसी दिलकश अदाएं दिखाई कि लोगों को कायल कर दिया।
रचना तिवारी ने धीरे -धीरे पूरी बोतल का पानी खुद पर डाल दिया। रचना तिवारी ने भीगे बदन के साथ स्टेज पर ठुमके लगाकर दर्शकों को भी खुद को अपने साथ नाचने पर मजबूर कर दिया। रचना तिवारी ने डांस के साथ साथ अपनी देसी हरियाणवी (Haryanvi Dance) अदाएं भी दिखाई है।
रचना ने ने डांस स्टेप्स से उड़ाया गर्दा
रचना तिवारी ने डांस स्टेप्स से बिलकुल गर्दा उड़ा दिया। पानी की बौछारों के साथ उन्होंने ठुमके लगाते हुए फैंस को अपना दीवाना बना दिया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। स्टेज पर उन्होंने फेस एक्सप्रेंश के साथ ऐसे मूव्स किए हैं कि लोगों ने उनपर दिल वार दिया है। हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में उन्होंने अलग पहचान बना ली है।