Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी के हर ठुमके पर लोगों ने कर दी पैसों की बारिश
Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी ने अपने लटकों झटकों से तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है। मुस्कान बेबी को चाहने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मुस्कान बेबी जब ठुमके लगाती हैं तो फैंस को दीवाना बना देती है। मुस्कान बेबी की हर अदा पर फैंस दिल वारते हैं। हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में मुस्कान बेबी ने सपना-आरसी-सुनीता सबको पड़ाछ दिया है।

HR Breaking News (Haryanvi Dance) सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देते हुए डांसिंग इंडस्ट्री में मुस्कान बेबी ने अपनी छाप छोड़ी है। मुस्कान बेबी का हरियाणवी अंदाज में किया गया डांस फैंस को क्रेजी कर देता है। क्राउड मुस्कान बेबी का डांस देखने के लिए दूर-दूर तक पहुंचती है।
मुस्कान बेबी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
मुस्कान बेबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मुस्कान बेबी (Muskan Baby )का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby ) की दिलकश अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं। हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में मुस्कान बेबी का मुकाबला नहीं है।
लोगों के दिलों दिमाग पर छाया मुस्कान का खुमार
मुस्कान बेबी का खुमार लोगों के दिलों दिमाग पर छा रहा है। मुस्कान बेबी के वन टू वन कमर हिलाने को देखने हजारों की भीड़ पहुंची है। मुस्कान बेबी के डांस की अदाएं ऐसी है कि लोग पैसों की बारिश कर रहे हैं।
मेरा के नापैगा भरतार पर मचाया धमाल
मुस्कान बेबी (Muskan Baby ) ने इस वीडियो में मेरा के नापैगा भरतार गाने पर धमाल मचाया है। टाइट फिटिंग की आउटफिट में मुस्कान बेबी ने जोर के लटके झटके दिखाए हैं। मुस्कान बेबी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है। हरियाणवी अंदाज (Haryanvi Dance) में किए गए इस डांस को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।
दुप्पटा गिराकर बरपाय कहर
मुस्कान बेबी (Muskan Baby )दुप्पटा गिराकर अपनी अदाओं का कहर लोगों पर गिराना शुरू कर दिया। इस वीडियो को देखर फैंस पानी पानी हो रहे हैं और बोल रहे हैं कि इन्होंने तो सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है। फैंस बोल रहे हैं कि ऐसा हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) पहले नहीं देखा।