home page

Haryanvi Dance : सपना चौधरी को टक्कर दे रही रचना, हाथ में बोतल लेकर लचकाई कमर

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस में सपना चौधरी का क्रेज लोगों पर देखने को मिलता है, परंतु अब उनको टक्कर देने हाथ में बोतल लेकर रचना तिवारी आ गई है। रचना तिवारी का डांस फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। रचना तिवारी ने डांस में समां बांध दिया है। 

 | 
Haryanvi Dance : सपना चौधरी को टक्कर दे रही रचना, हाथ में बोतल लेकर लचकाई कमर

HR Breaking News (Haryanvi Dance) हरियाणवी डांस में नाजाने कितनी ही डांसर्स आई और गईं, लेकिन सपना चौधरी को टक्कर कोई नहीं दे पाई। परंतु, अब सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए रचना तिवारी आ गई हैं। रचना तिवारी के डांस को फैंस बहुत चाह के साथ देख रहे हैं।

 

 

सोशल मीडिया पर छा गया डांस


रचना तिवारी एक अलग ही पहचान है। रचना तिवारी जब स्टेज पर आती हैं तो बेहद धांसू डांस से लोगों को दीवाना कर देती हैं। रचना तिवारी का एक पुराना डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा रहा है। इसमें रचना तिवारी ने बेहद धमाकेदार डांस (Haryanvi Dance) किया है। 

 

 

बढ़ती जा रही पॉपुलैरिटी


रचना के डांस वीडियोज फैंस बहुत पसंद करते हैं। अपने डांस के लिए रचना बेहद पॉपुलर हो चुकी हैं और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जैसी कलाकार को भी जमकर टक्कर दे रही हैं। रचना के कई डांस वीडियो ऐसे हैं, जो सपना के डांस को भी फेल कर रहे हैं। 

 

 

हाथ में बोतल लेकर लचकाई कमर


सपना चौधरी के डांस की तरह रचना तिवारी को भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं। रचना के डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन पर नोटों की खूब बारिश हो रही है।

 

रचना तिवारी ने हाथ में बोतल लेकर सूट में पानी डालते हुए बोतल ला गाने पर ऐसा डांस किया है कि सपना चौधरी (Haryanvi Dance) भी पीछे छोड़ दी हैं। सपना चौधरी ने ऐसे स्टेप्स कभी नहीं किए हैं। 

 
फैंस कर रहे जमकर तारीफ


सोशल मीडिया पर कई बार रचना के कई डांस वीडियो खूब वायरल हुए हैं। इंटरनेट की दुनिया में भी रचना अपना सिक्का जमा रही हैं। उनके डांस को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। लोगों ने रचना के डांस (Haryanvi Dance) को देखकर उनकी खूब प्रशंसा की है। 

News Hub