home page

Haryanvi Dance : सपना चौधरी के छुड़ा दिए पसीने, मुस्कान बेबी ने दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा

Haryanvi Dance :वैसे सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन कहा जाता है, लेकिन उनके डांस पर मुस्कान बेबी का डांस भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। मुस्कान बेबी के हैवी हैवी ठुमके सपना चौधरी (sapna choudhary dance) का पसीना छुड़ाने के लिए काफी हैं। मुस्कान बेबी के डांस में अलग ही करारापन दिखाई देता है। सपना चौधरी की तरह ही डांस की शुरुआत करने वाली मुस्कान बेबी सपना चौधरी की ही राह पर चलती दिखाई दे रही है। 

 | 
Haryanvi Dance : सपना चौधरी के छुड़ा दिए पसीने, मुस्कान बेबी ने दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा

HR Breaking News (Sapna choudhary vs muskan baby dance) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी नंबर वन पर मानी जाती हैं लेकिन मुस्कान बेबी का जलवा भी किसी से कम नहीं है।

 

बल्कि उनके आजकल के डांस वीडियो तो सपना चौधरी पर भी भारी पड़ रहे हैं। इंटरनेट हो या फिर लाइव शो (dance show) सब जगह मुस्कान बेबी के डांस को हजारों की भीड़ देखती है। 

 


स्टेज पर उछल उछलकर लगाए ठुमके


मुस्कान बेबी का एक डांस (dance) वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मुस्कान स्टेज पर उछल उछलकर ठुमके लगा रही हैं। उनके ठुमकों को देखकर पब्लिक भी साथ में नाचने लगी है।

 

बूढ़ों में भी उनका डांस देखकर एनर्जी आ गई है। मुस्कान बेबी ने अपने बलखाती अदाओं के साथ लोगों के दिल पर वार किया है। 

 

जमकर हुई नोटों की बारिश 


मुस्कान बेबी के डांस को देखकर लोग सपना चौधरी की अदाओं को भूलते नजर आ रहे हैं। मुस्कान बेबी के डांस (dance) पर लोगों ने नोटों की खूब बारिश कर दी है।

लोग उनके एक-एक स्टेप को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने फोन निकाल कर मुस्कान बेबी के डांस (Muskan baby haryanvi dance) के वीडियो बनाने शुरू कर दिए हैं। 

दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा, सपना चौधरी के छूटे पसीने 


मुस्कान बेबी ने पीले रंग के टाइट सूट में एनर्जेटिक डांस से चढ़ती जवानी का जलवा दिखाया है। मुस्कान बेबी ने डांस करते हुए ऐसे गजब के स्टेप्स किए हैं कि लोग सपना चौधरी को भी भूल जाए।

मुस्कान बेबी ने गोरी नागोरी (Gori nagori ka dance) हो या सपना चौधरी दोनों से दिलकश अदाएं और एनर्जी में तो आरसी उपाध्याय (RC upadhyay) को भी पीछे छोड़ दिया है। हरियाणवी गाने पर मुस्कान बेबी तगड़े ठुमके लगाते नजर आ रही है।

सपना चौधरी की तरह मजबूरी में क्या डांस शुरू 


मुस्कान बेबी (Muskan baby ka dance) ने भी सपना चौधरी की तरह मजबूरी में डांस की शुरुआत की थी। मुस्कान बेबी तो कभी डांस (Muskan baby dance video) के बारे में सोचती भी नहीं थी, लेकिन घर में मजबूरी ऐसी आई कि उन्हें घर चलाने के लिए इस डांस इंडस्ट्री में आना पड़ा।

मुस्कान बेबी एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उन्हें तो शुरुआत में डांस (dance) भी नहीं आता था, लेकिन सर से पिता का साया उठ गया तो उन्हें मजबूरी में डांस की इंडस्ट्री में आना पड़ा।