Haryanvi Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर नाच नाच मचाया गदर, फैंस बाले- इसके आगे सब फेल

HR Breaking News (sapna ka dance) : सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही फैंस के अदंर एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। अब इनका डांस केवल देश भर में नहीं दुनियाभर में देखा जाता है। स्टेज पर सपना चौधरी की एक झलक को देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं।
पिछले 8-10 सालों से सपना चौधरी का क्रेज लोगों में बरकार है। सपना अपने यूनिक डांस (sapna ka dance) का कारण देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस हो चुकी हैं। सपना ने 16 साल की उम्र में डांस करना शुरू किया था। शुरूआती दौर में सपना चौधरी स्टेज पर हरियाणवी गाने गाती थी। इसके बाद सपना ने स्टेज पर डांस करना शुरू किया। लोगों को सपना का डांस इतना पसंद आया की उनके स्टेज शो (sapna choudhary stage dance) की डिमांड सबसे ज्यादा होने लगी। सपना चौधरी के एनर्जेटिक डांस के युवाओं से लेकर बूढ़े भी दीवाने हैं।
सपना का ट्रेडिशनल लूक-
वैसे तो आए दिन ही सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस वीडियो (Sapna Choudhary ka Stage Dance) ट्रेंड करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार का ये डांस वीडियो एकदम धुआंधार है। इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर बेहद एर्नेजेटिक डांस करती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी इस हरियाणवी गाने ‘यार तेरा चेतक पै चालै’ गाने पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है। फैंस इस वीडियो को बार-बार टकटकी लगाए देख रहे हैं।
सूट-सलवार में सपना का स्वैग
सपना के फुर्तिले डांस और देसी अंदाज को देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। इस वीडियो में सूट-सलवार में सपना चौधरी अपने देसी स्टाइल में धमाकेदार डांस कर रही हैं। हरियाणवी गानों पर स्टेज पर सपना चौधरी का जोश देखने लायक है। सपना चौधरी हरियाणवी गाने पर ट्रेडिशनल लूक में डांस करते हुए एकदम बवाल लग रही है। इस वायरल वीडियो (Sapna Choudhary Hit Dance) को अब तक फैंस हजारों बार देख चुके हैं।