Haryanvi Dance : बदली बदली लागै पर सपना चौधरी ने दी एनर्जेटिक परफोर्मेंस, महौल कर दिया गर्म

Hr Breaking News (haryanvi dance) : सपना चौधरी आज के समय में किसी परिचक की मोहताज नहीं हैं। उनका नाम जो ठुमको के लिए दुनियाभर में चलता है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary hit dance) हर सीजन में हिट ही रहते हैं।
अब सर्दी के मौसम में सपना ने माहौल गर्म किया है तो गर्मी में सपना की परफॉर्मेंस (sapna choudhary performance) लोगों को पानी पानी कर देती है। हाल ही में सपना का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Sapna chaudhary की अदाओं ने बनाया दीवाना
सपना चौधरी के नए वीडियो (Dance Video) हो या पुराने, सोशल मीडिया पर हिट ही रहते हैं। सपना के ठुमको की दुनिया दीवानी है। उनके हाल ही में वायरल डांस वीडियो में अलग ही अंदाज देखने को मिला है। सपना चौधरी की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया है।
सपना चौधरी के डांस (Sapna chaudhary dance) का खुमार बूढ़े हों या जवान सभी पर छाया रहता है। हर कोई सपना चौधरी के डां से मंत्रमुग्ध हो जाता है और उनके डांस को देखर कर खुद भी नाचने को मजबूर हो जाता है। सपना चौधरी जब पब्लिक की और इशारे करती हैं तो उनकी अदाएं गजब ढा देती हैं।
बदली बदली लागै गाने पर लचकाई गजब कमर
सपना चौधरी ने अपने वायरल डांस (Sapna Chaudhary Viral Video) वीडियो में गजब की कमर लचकाई है। बदली बदली लागै गाने पर सपना चौधरी ने फैंश को झूमने पर मजबूर कर दिया है। लोग उनके ठुमकों के दीवाने नजर आ रहे हैं। सपना के साथ ही लोग भी झूम रहे हैं। हर पल को यादगार रखने के लिए लोग कैमरों में फोटो खींच रहे हैं।
सपना चौधरी ने नहीं छोड़ी अपनी पुरानी पहचान
सपना चौधरी रिएलिटी शोज से लेकर म्यूजिक वीडियोज व फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं। इसके बावजुद सपना चौधरी ने स्टेज (stage dance) की अपनी पुरानी पहचान को नहीं छोड़ा है। वह अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करती है। सपना चौधरी का मानना है कि उनके फैंस की बदौलत ही वह आज इस मुकाम पर हैं।
सपना चौधरी की घंटों की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान
सपना चौधरी आज के समय में एक जानी मानी सैलेब्रिटी हैं। उन्होंने कभी कुछ एक हजार की फीस से अपने करियर (sapna choudhary story) की शुरूआत की थी। लेकिन सपना चौधरी ने जमकर मेहनत की और गांव की स्टेज से कान्स अवॉर्ड शो तक पहुंची।
अगर इतनी मेहनत की है तो इसका फल यानी फीस (sapna choudhary fees) तो ज्यादा बनती ही है। सपना की दीवानगी के चलते उनके एक शो की फीस 20 लाख से 50 लाख रुपये तक है।