home page

Haryanvi Dance : एक तू और एक मैं पर सपना चौधरी ने उछल उछल कर हिलाया स्टेज, लोग बोले- बवाल

Sapna choudhary dance :सपना चौधरी (Sapna Chaudhary)  ने अपने हरियाणवी गानों से पूरे देश में तहलका मचाया है। आज के समय में पूरे देश में लोग सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dance)  को पहचानते है। सपना चौधरी की कातिलाना अदाओं से फैंस पागल हो जाते है। सपना चौधरी के डांस को देखकर बूड़ो में भी जोश भर जाता है। सपना चौधरी के डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे है। इन दिनों सपना चौधरी का डांस बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। 
 | 
Haryanvi Dance : एक तू और एक मैं पर सपना चौधरी ने उछल उछल कर हिलाया स्टेज, किया जबरदस्त डांस

HR Breaking News (Sapna choudhary Viral dance)। हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी Sapna Chaudhary dance  इन दिनों अपने डांस से सभी को दीवाना बना रहा है। सपना चौधरी के डांस के कारण उनको आज सब पहचानते है। सपना चौधरी ने अपने डांस से पूरे देश में लोगों को पागल कर दिया है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dance video) के मदमस्त डांस के कारण उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की है। सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर कम समय में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है।

 

हरियाणवी स्टेज डांसर (Haryanvi Dancer) से अपना सफर शुरू करने वाली सपना चौधरी ने बड़े बड़े प्लेटफोर्मस पर अपने जलवे बिखेरे हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary movie)  ने अपने डांस के दम पर बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। 

 


सपना चौधरी ठुमकों पर क्रेजी हुए फैंस


सपना चौधरी अपने स्टेज शो(Sapna Chaudhary stage show)  में काफी मदमस्त डांस करती है। सपना चौधरी ने विश्व में लोकप्रियता हासिल करने के बाद भी स्टेज डांस कर रही है। उनके स्टेज डांस (Sapna Chaudhary video)  का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। स्टेज शो के दौरान सपना चौधरी गजब के ठुमके लगाती है। सपना चौधरी के ठुमकों का हर कोई फैन बन रहा है। सपना चौधरी टाइट सूट में ठुमकों से लोगों को दीवाना बना रही है। इस वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसे ठुमके लगाए की लोग झूम उठे।


फिल्मी गाने पर थिरकी सपना चौधरी


इस वायरल वीडियो में हरियाणवी डांसर  (Sapna Chaudhary latest video) सपना चौधरी बॉलीवुड के गाने पर गजब का डांस कर रही है। सपना चौधरी ने अपने डांस से बॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी फेल कर दिया है। इस वीडियो में सपना चौधरी हिंदी (Sapna Chaudhary desi dance) गाने पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं। एक मैं एक तू (Ek tu Ek main) गाने पर सपना ने फैंस के दिल को जीत लिया है। 

 

Sapna Choudhary को देखने लाखों की संख्या में पहुंची भीड़


सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के डांस को देखने के लिए लोगों में काफी क्रेज है। सपना चौधरी की झलक पाने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते है। इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग मौजूद है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary video)  को देखने के लिए फैंस एक दूसरे के कंधों पर चढ़े हुए है। सपना चौधरी की अदाओं को देखकर दर्शक दीवाने हो जाते है।

 


लाखों में है सपना चौधरी के एक स्टेज शो की फीस


सपना चौधरी ने आर्थिक मंदी के कारण स्टेज शो की शुरुआत की थी। शुरुआत में सपना चौधरी ने रागिनी कार्यक्रम से शुरुआत की थी। सपना के डांस के प्रति लोगों की दीवानगी ने उनको बिग बॉस तक पहुंचाने का काम किया है। हरियाणवी क्वीन बड़े मसहुर भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। बैरी कंगना में उनका स्पेशल नंबर काफी पॉपुलर हुआ था। सपना (Sapna Chaudhary movie) ने पंजाबी में भी काम किया तो बॉलीवुड में भी उन्होंने फिल्म में किरदार निभाया। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary fees) अपने स्टेज शो के लिए 20 लाख से ज्यादा भी चार्ज करती हैं।