Haryanvi Dance : कभी लेटकर तो कभी बैठकर, मुस्कान बेबी ने दिखाई गजब की अदाएं
Haryanvi Dance :हरियाणवी डांस में डांसर्स के लटकों झटकों के साथ उनकी प्यार भरी अदाएं लोगों को दीवाना करने के लिए काफी हैं। इन दिनों मुस्कान बेबी की अदाओं का जलवा फैंस के दिलों पर करंट लगा रहा है। लोग उनकी अदाओं को कैमरे में कैद करते भी नजर आते हैं।
HR Breaking News (Haryanvi Dance) हरियाणी डांस में रोजाना ही कोई न कोई नई डांसर डेब्यू करती रहती हैं, परंतु मुस्कान बेबी अब अपने डांस की बदौलत अलग लेवल पर चली गई हैं। उनकी फैन फोलोइंग तगड़ी बन चुकी है। आजकल मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
रोजाना बढ़ रहे मुस्कान बेबी के फैन
मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग तगड़ी हो चुकी है। उनके चाहने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance) के डांस वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
कुछ ही घंटे में मुस्कान बेबी के डांस वीडियो को लाखों लोग देख चुके होते हैं। उनके डांस को देखकर लोग कहते कि है कि इन्होंने तो सपना को भी फेल कर दिया है।
एनर्जी देखकर फैंस रह गए हैरान
मुस्कान बेबी ने अपने डांस से लाखों दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। उनके डांस को देखकर लोग मदहोश हो गए हैं। कई लोग तो उनकी एनर्जी देखकर कह रहे हैं कि इतनी एनर्जी (Haryanvi Dance) आखिर आती कहां से है। मुस्कान बेबी ने जिस एनर्जी के साथ डांस शुरू किया है, उससे ज्यादा एनर्जी के साथ डांस को खत्म किया है।
स्टेज पर कभी लेटकर तो कभी बैठकर दिखाई अदाएं
सपना चौधरी ने (Haryanvi Dance) ऐसे डांस स्टेप्स कभी नहीं किए होंगे, जो मुस्कान बेबी कर रही हैं। मुस्कान बेबी ने परफ्यूम चुन्नी मैं गाने पर ऐसे ऐसे डांसिंग मूव्स दिखाए हैं कि कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर कभी लेटकर तो कभी बैठकर अपनी अदाएं दिखाई हैं।
ऐसे की डांस की शुरुआत
16 साल की उम्र में पिता के देहांत के बाद उन्होंने डांस करना शुरू किया। 24 साल की मुस्कान बेबी ने बताया कि उनका जन्म सन 2000 में हुआ था और परिवार दिल्ली में रहता है।
सपना चौधरी की तरह ही उनको उनकी मां ने बहुत सपोर्ट किया है। वहीं, सपना चौधरी का डांस उनके लिए रॉल मॉडल की तरह ही है और उनका मानना है कि सपना चौधरी का मुकाम वाक्य बहुत बड़ा है।
