home page

Haryanvi Dance Video : 24 साल की छोरी ने ला दिए सपना चौधरी के पसीने, लोग बोले- नहीं देखे ऐसे लटके झटके

Haryanvi Dance Video :हरियाणवी डांस में एक 24 साल की डांसर के चढ़ती जवानी के जलवे ने लोगों को क्रेजी कर रखा है। उनके डांस मूव्स फैंस को बहुत पसंद आते हैं। डांस इंडस्ट्री में अब इस डांसर का सिक्का चलने लगा है और लोग तो बोल रहे हैं कि ये तो सपना पर भी हैव्वी पड़ रही हैं। डांसर की अदाएं सच में बहुत प्यारी हैं।

 | 
Haryanvi Dance Video : 24 साल की छोरी ने ला दिए सपना चौधरी के पसीने, लोग बोले- नहीं देखे ऐसे लटके झटके

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस में सपना चौधरी के बाद अब उनको रिपलेश करने एक 24 साल की छोरी आ गई हैं। डांसर ने अपने लटकों झटकों बलखाती अदाओं, दिलकश अंदाज व जी मचला देने वाले इशारों से लोगों को क्रेजी कर दिया है। उनका डांसिंग स्टाइल बहुत ही अलग है।

 


लटके झटके देख फैंस बोले- ऐसे लटके झटके नहीं देखे
 

सपना चौधरी (Haryanvi Dance Video)  को पीछे छोड़ने वाली डांसर के लटके झटके देखकर फैंस क्रेजी हो गए। फैंस बोले कि ऐसे लटके झटके नहीं देखे। उनकी डांसिंग अदाएं लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। एक हाथ कमर पर एक बालों में और दांतों तले होठ दबाते हुंए ऐसी मोरनी सी चाल चली है कि बूढ़ों में भी एनर्जी आ गई हैं। 


 

कौन हैं ये डांसिंग सनसनी
 

यह डांसिंग सनसनी मुस्कान बेबी हैं। मुस्कान बेबी की अदाएं देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं। मुस्कान बेबी के डांस को देखकर लोगों ने उनपर खुब नोट वारे हैं।

 डांस के दौरान (Haryanvi Dance Video) उनकी एनर्जी को देखकर लोग हैरान रह गए हैं। डांस के दौरान ऐसे ऐसे लटके झटके दिखाए हैं कि लोग अपने गमों को भूल गए हैं। 

 

सपना चौधरी को भी ला देगी पसीने
 

मुस्कान बेबी 24 साल की हैं और इस कदर झूमकर डांस करती हैं कि उनकी एनर्जी और अदाएं देखकर सपना चौधरी को भी पसीने आ जाएंगे। मुस्कान बेबी का हाल ही एक डांस (Haryanvi Dance Video) वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्कान बेबी ने बेहद प्यारे स्टेप्स किए हैं। पीले रंग के टाइट सूट में मुस्कान बेबी का डांस देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं। 


सपना चौधरी की तरह ही जीवन
 

मुस्कान बेबी का डांसिंग करियर सपना चौधरी की तरह ही है। उनके डांस को देखकर लोग भी झूम रहे हैं। सपना चौधरी (Haryanvi Dance Video) की तरह मुस्कान बेबी ने मजबूरी में डांस की शुरुआत की थी। मुस्कान बेबी के सिर से भी पिता का साया उठ गया था और घर की जिम्मेदारी आने पर मां के साथ के बाद उन्होंने डांसिंग करियर की शुरुआत की थी।