home page

Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के आगे डांसिंग क्वीन सपना चौधरी भी पड़ी फीकी, दिखाय चढ़ती हुई जवानी का जलवा

Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांस में मुस्कान बेबी का क्रेज चल रहा है। उनके डांस को देखकर फैंस साथ में झूमने लगते हैं। मुस्कान बेबी डांस के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। अपनी पूरी एनर्जी के साथ डांस कर करके मुस्कान बेबी ने डांसिंग क्वीन को भी फीका कर दिया है। लोग सपना के डांस से ज्यादा मुस्कान की अदाओं को पसंद कर रहे हैं।

 | 
Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के आगे डांसिंग क्वीन सपना चौधरी भी पड़ी फीकी, दिखाय चढ़ती हुई जवानी का जलवा

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) मुस्कान बेबी स्टेज पर नाचती हैं तो मैदान में खड़ी पब्लिक साथ में थिरकने लगती हैं। उनके झन्नाटेदार स्टेप्स को देखकर लोगों में दीवानगी छा जाती हैं। डांस देखने का शोक रखने वाले लोगों का मानना है कि डांस में आज के समय में कोई टॉप पर चल रहा है तो वह मुस्कान बेबी हैं।

 

हैव्वी फिगर हिलाना आ रहा लोगों को पसंद


मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Dance Video) के दौरान उनका हैव्वी फिगर हिलाना लोग पसंद कर रहे हैं। मुस्कान बेबी डांस में पूरी जान डाल रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में मुस्कान बेबी ने कमर पर हाथ रखकर खूले बालों में धर धरकर ठुमके लगाए हैं। गाने के हर बोल पर वह अलग स्टेप करती दिख रही हैं। 

 


फैंस हो गए डांस देखकर क्रेजी 


मुस्कान बेबी के डांस को देखकर फैंस क्रेजी हो उठे हैं। मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Dance Video) का क्रेज फैंस में इतना है कि हजारों की संख्या में खड़ी भीड़ चुप होकर एक टक उनके डांस को इंजॉय करती नजर आ रही हैं। हालांकि मुस्कान बेबी के इशारों पर लोग थिरकते भी दिख रहे हैं। 

 

 

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी भी पड़ी फीकी


मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Dance Video) के सामने डांसिंग क्वीन सपना चौधरी भी फीकी पड़ गई हैं। मुस्कान बेबी ने पीया एक ना मानूंगी गाने पर ऐसा हसीन डांस किया है लोगों ने उनको कमेंट बॉक्स में भर भरकर प्यार दिया है। मुस्कान बेबी ने टाइट डीप नेक सूट में उछल उछल कर डांस करते हुए अपनी चढ़ती जवानी का जलवा दिखा दिया है। 

 


मजबूरी में की डांस की शुरूआत 


मुस्कान बेबी ने डांस की शुरुआत मजबूरी में की थी। उनके सिर से सपना चौधरी की तरह ही छोटी उम्र में पिता का साया उठ गया था, जिसके बाद वह घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए इस डांस की दुनिया में आईं। जब उन्होंने यह शुरू किया तो सही से नाचना भी नहीं आता था।