Haryanvi Dance video : डोली शर्मा ने स्टेज पर लेटकर किया नागिन डांस, फैंस ने दिल खोलकर उड़ाए नोट

HR breaking News (Haryanvi Dance) : हरियाणा में डांस क्वीन के नाम से सब सपना चौधरी (Dance queen Sapna choudhary) को जानते है। सपना चौधरी ने अपने डांस से हरियाणवी डांस को नए मुकाम पर पहुंचाने का काम किया है। हरियाणवी स्टेज डांस में कई नई उभरती हुई डांसर्स की एंट्री हो रही है।
इन डांसर्स ने सपना चौधरी (Haryanvi Dance Video) को भी डांस में पीछे छोड़ दिया है। इन डांसर्स में से एक डोली शर्मा है। डोली शर्मा (Dolly Sharma dance) ने अपनी डांस अदाओं से पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। इनके लटकों-झटकों को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। इनके डांस का जादू बच्चों से लेकर बूढ़ों तक पर छाया हुआ है।
डोली शर्मा ने हरियाणवी गाने पर लचकाई कमर
हरियाणवी स्टेज डांसर (Dolly Sharma Viral Dance) के डांस वीडियो अक्सर लोगों को काफी पसंद आते है। हाल में डोली शर्मा का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डोली शर्मा हरियाणवी गाने 'काच्चे काट ले' (kachhe kat le song) पर गजब का डांस कर रही है। डोली शर्मा स्टेज (Haryanvi stage dance) पर मदमस्त अदाओं के कारण काफी मशहूर हो चुकी है। इनके डांस को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।
नागिन डांस पर फैंस ने बरसाए नोट
हरियाणवी डांस डोली शर्मा के डांस के आज के समय करोड़ो लोग दीवाने है। डोली शर्मा के डांस वीडियो (Dolly Sharma old dance) अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते है। डोली शर्मा इस वीडियो में गजब का डांस करती हुई नजर आ रही है। डोली शर्मा ने स्टेज पर ऐसा मदमस्त डांस किया कि वहां पर मौजूद लोग आहें भरने पर मजबूर हो गए। डोली शर्मा इस वीडियो में गजब का नागिन डांस (Dolly sharma Nagin dance) कर रही है। डोली शर्मा के इस नशीले अंदाज को देखकर उनके फैंस उन पर नोट बरसाने शुरु कर देते है।
डांस को देख बूढ़ों में भी आ जाता है जोश
डॉली शर्मा का ये डांस वीडियो काफी (Dolly sharma hit dance) ज्यादा पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडियो पर काफी पसंद किया जाता है। फैंस इनकी एक झलक को देख मदहोश होता हैं। सोशल मीडिया पर ये डांस वीडियो कुछ कई साल पहले रिलीज किया गया था। इस डांस वीडियो (haryanvi video Dance) पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके मदमस्त डांस को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। इनके डांस को देख बूढ़ों में जोश आ जाता है।